Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी का काम एक बार फिर बना परेशानी, कई इलाकों में बिजली संकट

मुजफ्फरपुर: विद्युत विभाग के शहरी प्रमंडल वन से जुड़े सिकंदरपुर और बालूघाट फीडर से जुड़े इलाकों में सोमवार की रात से बिजली की आंख मिचैली जारी रही। इस दौरान मंगलवार की सुबह अचानक हाई वोल्टेज से एक दर्जन घरों में बिजली संचालित कई घरेलू उपकरण जल गए। उपभोक्ताओं को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।

Electricity department will install smart meters door to door in Muzaffarpur  Motihari and Darbhanga from next month - मुजफ्फरपुर समेत बिहार के तीन जिलों  में उपभोक्ताओं को मिलेगी यह सुविधा ...

इन दोनों फीडरों से जुड़े गोला बांध रोड, सिकंदरपुर, प्रभात जर्दा फैक्टरी रोड, अखाड़ाघाट रोड, रघुनाथ अडिग मार्ग, बालूघाट मोहल्ला के रोड नं एक, दो और तीन में रहने वाले लोगों में बिना सूचना बिजली काटे जाने से रोष देखा गया।गोला बांध रोड के णिव्वासियों ने बताया कि सोमवार की रात से ही बिजली का आना जाना लगा हुआ था। 10 से 15 मिनट के लिए बिजली आती थी और घंटे भर के लिए चली जाती थी। यह क्रम मंगलवार की देर शाम तक बना रहा। विभागीय अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया गया, लेकिन उनकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस भीषण गर्मी में जागकर रात गुजारनी पड़ी।

बालूघाट रोड में सुबह अचानक 440 वोल्ट की बिजली आने से घरेलू प्रयोग के कई उपकरण जल गए। इसके बाद लोग गोलबंद होने लगे। लोगों ने बताया कि स्मार्ट सिटी का काम करनेवाली कंपनी के कर्मचारी खुद से ही बिजली का पोल शिफ्ट कर रहे थे। संभवतः उन्होंने गलत तरीके से तार को आपस में जोड़ दिया था। इससे अधिक पावर का करंट घरों में दौड़ गया और उपकरण जल गए।

 

 

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from NewsMore posts in News »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *