मुजफ्फरपुर: विद्युत विभाग के शहरी प्रमंडल वन से जुड़े सिकंदरपुर और बालूघाट फीडर से जुड़े इलाकों में सोमवार की रात से बिजली की आंख मिचैली जारी रही। इस दौरान मंगलवार की सुबह अचानक हाई वोल्टेज से एक दर्जन घरों में बिजली संचालित कई घरेलू उपकरण जल गए। उपभोक्ताओं को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।
इन दोनों फीडरों से जुड़े गोला बांध रोड, सिकंदरपुर, प्रभात जर्दा फैक्टरी रोड, अखाड़ाघाट रोड, रघुनाथ अडिग मार्ग, बालूघाट मोहल्ला के रोड नं एक, दो और तीन में रहने वाले लोगों में बिना सूचना बिजली काटे जाने से रोष देखा गया।गोला बांध रोड के णिव्वासियों ने बताया कि सोमवार की रात से ही बिजली का आना जाना लगा हुआ था। 10 से 15 मिनट के लिए बिजली आती थी और घंटे भर के लिए चली जाती थी। यह क्रम मंगलवार की देर शाम तक बना रहा। विभागीय अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया गया, लेकिन उनकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस भीषण गर्मी में जागकर रात गुजारनी पड़ी।
बालूघाट रोड में सुबह अचानक 440 वोल्ट की बिजली आने से घरेलू प्रयोग के कई उपकरण जल गए। इसके बाद लोग गोलबंद होने लगे। लोगों ने बताया कि स्मार्ट सिटी का काम करनेवाली कंपनी के कर्मचारी खुद से ही बिजली का पोल शिफ्ट कर रहे थे। संभवतः उन्होंने गलत तरीके से तार को आपस में जोड़ दिया था। इससे अधिक पावर का करंट घरों में दौड़ गया और उपकरण जल गए।


Be First to Comment