पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव राज्यभर में ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां कर रहे हैं। इस दौरान तेजस्वी यादव पीएम मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हम’ला भी बोल रहे हैं। इस बीच मंगलवार को नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने तेजस्वी यादव पर गंभीर आरो’प लगाए हैं।
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आ’रोप लगाते हुए कहा है कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव चुनावी सभा में जाने से आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को रोक रहे हैं। साथ ही नीरज कुमार ने पलटवार भी किया है कि तेजस्वी यादव व्यक्तिगत टिप्पणी से बचें, नहीं तो बातें दूर तक जाएंगी। उन्होंने सवाल भी किया है कि क्या लालू प्रसाद को राजनैतिक रूप से नजरबंद कर दिया गया है?
बता दें, कि पीएम मोदी मंगलवार को बिहार के गया और पूर्णिया में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित किया। पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया। अपने पोस्ट में तेजस्वी ने लिखा है कि ‘प्रधानमंत्री जी का आज फिर बिहार की गौरवशाली धरती पर स्वागत है। आप विगत दस वर्षों से देश के प्रधानमंत्री हैं। आशा है अब आप हर नाकामी के लिए विपक्ष को दोष ना देकर निष्पक्षता से सरकार की ख़ामियों का अवलोकन कर उस पर अपना भाषण केंद्रित करेंगे। उम्मीद है आप एकालाप ना कर बिहारी जनमानस के इन वाजिब सवालों का तथ्यात्मक उत्तर अपने भाषण में देंगे।’
Be First to Comment