Press "Enter" to skip to content

लोकसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव का आज पांच तूफानी दौरा, मुकेश सहनी भी रहेंगे मौजूद

पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों को चुनावी अभियान में उतार दिया है तो वहीं महागठबंधन ने भी चुनाव में अपना पूरा दम-खम लगा दिया है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव मंगलवार को पांच जिलों का तूफानी दौरा कर महागठबंधन के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। तेजस्वी के साथ गठबंधन में शामिल मुकेश सहनी भी मंच पर मौजूद रहेंगे।

Bihar News: Tejashwi Yadav Attacks Pm Modi And Bjp, Mukesh Sahni Goes To  Lok Sabha Seat - Amar Ujala Hindi News Live - Bihar News :तेजस्वी यादव  बोले- भाजपा वालों के लिए

दरअसल, तेजस्वी यादव मंगलवार को सुबह 11:30 बजे पटना एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए सबसे पहले जमुई जाएंगे। जमुई में 12 बजे राजकीय बुनियादी विद्यालय नूमर में आयोजित आम सभा में शामिल होंगे। जमुई में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद वह शेखपुरा के लिए रवाना हो जाएंगे। शेखपुरा के इस्लामिया हाई स्कूल में करीब एक बजे महागठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में लोगों से वोट की अपील करेंगे।

इसके बाद तेजस्वी करीब दो बजे नवादा पहुंचेंगे, जहां रजौली के सिरदला में जर्राह बाबा के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह गया के डोभी में करीब तीन बजे रैली को संबोधित करेंगे। गया से वे औरंगाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वे बसडीहा हाई स्कूल के खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम साढ़े पांच बजे वापस पटना लौट आएंगे। सभी पांचों जनसभा में बीजेपी, पीएम मोदी और नीतीश उनके निशाने पर रहेंगे।

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *