मुजफ्फरपुर: आरडीएस कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं पीरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के तहत सुस्ता ग्राम में एनएसएस के कार्यकर्ताओं ने चमकी बुखार से बचाव की जानकारी दी।
प्राचार्य डॉ अनीता सिंह, डॉ रामकुमार एवं डॉ पयोली के नेतृत्व में स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर चमकी बुखार के बारे में जानकारी दी गई। रामदयालु नगर में ऑटो चालकों को चमकी बुखार से बचने की जानकारी दी गई। उसके बाद कार्यकर्ताओं की टीम सुस्ता ग्राम पहुंची जहां चमकी बुखार के बारे में विशेष जानकारी दी गई।
प्राचार्य डॉ अनिता सिंह ने कहा कि गांवों में जागरूकता फैला कर ही चमकी बुखार से बचा जा सकता है। एनएसएस के कार्यकर्ता एवं पीरामल फाउंडेशन के पदाधिकारीगण ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है। मौके पर प्राचार्य डॉ अनिता सिंह, डॉ रामकुमार, डॉ पयोली, डॉ ललित किशोर, पीरामल फाउंडेशन के इफ्तखार खां, वकील,बोरनाली डेका, सुरक्षा एवं स्वयंसेवकों में श्रेया, श्रावणी, प्रतीक्षा, पूजा, रिंकी, रागिनी, अर्चना, एंजेल, आकाश, प्रणव एवं राहुल उपस्थित थे।
Be First to Comment