मुजफ्फरपुर: आरडीएस कॉलेज के कल्चरल ग्रुप ‘विरासत’ के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के जरिए संदेश दिया गया कि प्रत्येक मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। शत प्रतिशत मतदान हमारा लक्ष्य हो तभी लोकतंत्र मजबूत बनेगा।
नुक्कड़ नाटक के आयोजन में गुंजा, पवन, तान्या, राहुल, सिंपी, नेहा, कोमल और शिवानी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।
वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गणित विभाग की अंजलि रानी, द्वितीय स्थान हिंदी की छात्रा निशा कुमारी, तृतीय स्थान शिवानी कुमारी को प्राप्त हुआ। सांत्वना पुरस्कार श्रावणी श्रुति, अनिष्का, राहुल गिरी, प्रतीक्षा, गौतम, कोमल एवं राहुल को दिया गया।
प्राचार्य डॉ अनिता सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान भारतीय लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए शत प्रतिशत मतदान करना होगा। मतदान के महत्व को समझाने के लिए कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक और पोस्टर के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने का महत्वपूर्ण काम किया है।
कल्चरल ग्रुप की संयोजक डॉ तूलिका सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं को नुक्कड़ नाटक और पोस्टर बनाने की तैयारी विगत एक सप्ताह से कराया जा रहा था। प्रतिभागियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। मौके पर डॉ रामकुमार, डॉ तूलिका सिंह, डॉ सरोज पाठक, डॉ सारिका चौरसिया, डॉ रजनीकांत पांडे, डॉ नीरज, डॉ आशीष कांता एवं डॉ ललित किशोर मौजूद थे।
Be First to Comment