Press "Enter" to skip to content

“पीएम मोदी किसी की नहीं सुनते, जो मन में आता है वही करते हैं”: मुकेश सहनी का भाजपा पर तंज

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 में महागठबंधन से जुड़ने के बाद विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी बीजेपी नीत एनडीए सरकार पर जमकर बिफरे। सहनी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे किसी की नहीं सुनते हैं, जो मन में आता है वही करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे देश में लोकतंत्र खत्म हो रहा है और हिटलरशाही आ गई है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब दो-दो मुख्यमंत्रियों को उठाकर सीधे जेल में डाल दिया हो।

Vinod kapdi says Narendra Modi himself should have gone on a bulldozer a  furious filmmaker Ashutosh slam AAP- नरेंद्र मोदी को खुद बुलडोजर पर बैठकर  खुद जाना चाहिए था- भड़के फिल्ममेकर, आशुतोष

मुकेश सहनी ने कहा कि देश में बीते 10 सालों से मोदी सरकार है। मगर एक भी युवा को रोजगार नहीं मिला। सिर्फ पांच किलो चावल देने से कुछ नहीं होगा। हर व्यक्ति को अच्छे कपड़े पहनने, बच्चों के अच्छे स्कूल में पढ़ाई करने और बेहतर जिंदगी जीने का अधिकार है। पीएम मोदी को लगता है कि हम लोगों को पांच किलो चावल दे रहे हैं तो वे हमें वोट देंगे। मगर ऐसा नहीं होने वाला है।

सहनी ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, मगर अभी तक दो लाख लोगों को नौकरी भी नहीं मिली है। हर साल अगर दो लाख लोगों को नौकरी देते तो भी 10 सालों में 20  लाख लोगों को नौकरियां मिल जातीं।

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने उनसे वादा किया था कि वे निषाद आरक्षण की दिशा में काम करेंगे। मगर उन्होंने नहीं किया।  मुकेश सहनी ने आगे कहा कि उनकी लड़ाई पीएम मोदी से नहीं बल्कि भारत सरकार से है। मोदी जिस कुर्सी पर बैठे हैं, उन्हें उसकी गरिमा को मानना चाहिए। देश में जिस भी वर्ग या समाज को समस्या हो, उसके लिए काम करना चाहिए। मगर पीएम मोदी नफरत और धर्म की राजनीति करते हैं। उनके पास इतनी पावर है, जो चीज नहीं करनी वो करते हैं। अपनी पावर का दुरुपयोग कर रहे हैं। उनके पास धनबल है, ईडी सीबीआई है। हर किसी को उठाकर जेल में डाल देना, यह लोकतंत्र में सही नहीं है।

उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई चुनाव लड़ना नहीं, समाज में बदलाव लाना है। सभी धर्म और जाति के लोगों को मजबूती से चुनाव लड़ाएंगे। देश में 927 पार्टी को खत्म कर दिया। हमारी पार्टी को भी खत्म करने का प्रयास कर रहे थे, हमने अपनी पार्टी को बचाने में कामयाब रहा। हालांकि, सिंबल बदलवा दिया। एक दिन तानाशाही खत्म होगी, देश में रामराज्य स्थापित होगा।

 

 

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *