Press "Enter" to skip to content

बिहार में छुट्टियों को लेकर केके पाठक का बड़ा आदेश, रद्द की ‘ईद’ की छुट्टी…

पटना: बिहार में जबसे शिक्षा विभाग की कमान के के पाठक ने संभाली है तब से यह विभाग और उसके मंत्री से लेकर अधिकारी तक हर कोई चर्चा के केंद्र बिंदु बने होते हैं। चाहे शिक्षा में सुधार को लेकर निरीक्षण कार्यक्रम हो या नए टीचरों की बहाली या फिर नियोजित टीचरों को राज्यकर्मी का दर्जा देना हो हर समय यह विभाग चर्चा में बना रहा है। लेकिन, पिछले कुछ दिनों से विभाग में छुट्टी और समय परिवर्तन को लेकर नई चर्चा शुरू हुआ है। के के पाठक पहले होली में छुट्टी रद्द कर दी उसके बाद यह सुचना मिल रही है की ईद की छुट्टी भी रद्द रहेगी।

Eid-ul-Fitr 2020: चांद का दीदार हुआ, देशभर में आज मनाई जाएगी ईद-उल-फितर -  eid ul fitr 2020 in india moon sighting delhi jama masjid eid celebration  latest news updates eid mubarak lbs -

मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक के नए नए फरमानों से शिक्षकों और कर्मियों में एक बार फिर से हड़कंप मचने जा रहा है। दरअसल, बिहार के स्कूलों में हाल में बहाल शिक्षकों को शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में लगातार शिफ्ट में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लेकिन इस कार्यक्रम के समय और डेट को लेकर शिक्षकों में नाराजगी देखी जाती है।

मालूम हो कि, पिछली बार शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए पांच दिन का प्रशिक्षण निश्चित किया गया था। जिसमें होली की छुट्टी भी रद्द कर दी गयी थी। इसके बाद शिक्षक आक्रोशित हो गए थे। हालाँकि शिक्षक संघ और शिक्षक इसका विरोध करते रहे लेकिन केके पाठक ठस से मस नहीं हुए और होली के समय में भी उनका प्रशिक्षण चलता रहा। इस बार फिर शिक्षकों के लिए 8 से 13 अप्रैल तक प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है। जबकि 11 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी।

विभाग के इस निर्णय से भी शिक्षकों में आक्रोश देखा जा रहा है। हालांकि इसका विरोध सोशल मीडिया पर ही किया जा रहा है। छह दिवसीय इस प्रशिक्षण में कक्षा एक से पांच तक के शिक्षक शामिल होंगे। इन शिक्षकों को सात अप्रैल की शाम तक ट्रेनिंग सेंटरों में योगदान करने का आदेश दिया गया है। प्रशिक्षण के लिए 8 अप्रैल को अपराह्न पांच बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *