Press "Enter" to skip to content

#BREAKING_NEWS : मोतीपुर में पुलिस की का’र्रवाई, पुलिस मु’ठभेड़ में एक लु’टेरा ढेर, एक गिर’फ्तार 

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : मुजफ्फरपुर-मोतिहारी एनएच के मोतीपुर थानांतर्गत मोतीपुर बस स्टैंड के पास स्थित हीरो वाहन शोरूम को लू’टने की नि’यत से पहुंचे अपरा’धियों और पुलिस के बीच हुई मुठभे’ड़ में एक अप’राधी की मौ’त हो गई और एक अप’राधी मौके से प’कड़ा गया है. वहीं बीएमपी के एक जवान के पैर में गो’ली लगी है. सूचना मिलते ही जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत समेत कई अधिकारी मौके पर पहुँच जां’च में जु’टे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर 12 बजे के आसपास बाइक सवार सश’स्त्र अपराध’कर्मी हीरो शोरूम में लू’टपा’ट की नियत से पहुँच कर एजेंसी कर्मियों को ग’न पॉ’इंट पर लेकर लू’टपा’ट शुरू कर दी. इस बीच पुलिस को मिली सूचना पर त्वरित का’र्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर नीरज कुमार सिंह ने नेतृत्व में मोतीपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह समेत पुलिस ब’ल मौके पर पहुँच कर घे’राबंदी कर दी. पुलिस की इस त्व’रित का’र्रवाई से घब’राये अपरा’धकर्मियों ने फाय’रिंग शुरू कर दी. पुलिस की ओर से की गई जवाबी का’र्रवाई के दौरान एक लु’टेरा गंभीर रूप से घा’यल हो गया जिसे अस्प’ताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी मौ’त हो गई.

वहीं अपरा’धियों की ओर से की गई फाय’रिंग में मोतीपुर थाना का सिपाही बीएमपी जवान घा’यल हो गया. जवान के पैर में गो’ली लगी है, और वह ख’तरे से बाहर बताया जा रहा है. मौके पर पहुंचे एसएसपी जयंतकांत ने घट’नास्थल पर पहुँच जां’च पड़’ताल की. बताया जाता है की सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व  का’र्रवाई के दौरान लु’टेरे पुलिस टीम पर फाय’रिंग करते हुए भा’गने लगे, जिस दौरान पुलिस के जां’बांज जवानों ने भी पीछे से लगातार फाय’रिंग करते हुए एक अप’राधी को ध’र दबो’चा. पुलिस टीम ने अपरा’धकर्मियों का काफी दूर तक पी’छा किया. फ़िलहाल मौके पर पुलिस जांच पड़’ताल में जुटी है.

एसएसपी जयंतकांत ने बताया की मोतीपुर के बस स्टैंड के पास स्थित हीरो वाहन एजेंसी के शोरूम में लू’ट की नि’यत से पहुंचे सश’स्त्र अपरा’धकर्मियों के मनसू’बो पर पानी फे’रते हुए समय रहते सिटी एसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा की गई का’र्रवाई के दौरान एक लू’टेरे को गो’ली लगी है, वही एक जवान भी गो’ली लगने से घायल हो गया है. पुलिस मामले की जां’च में जुटी हैं.
विस्तृत खबर थोड़ी देर में, तब तक बने रहें MUZAFFARPURNEWS के साथ….

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *