Press "Enter" to skip to content

पूर्व सांसद पप्पू सिंह ने किसी भी कैंडिडेट का समर्थन या विरोध करने से किया इनकार

पटना: बिहार महागठबंधन के प्रमुख दल आरजेडी और कांग्रेस के बीच खींचतान की वजह पूर्णिया सीट से दो बार सांसद रह चुके उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने किसी भी कैंडिडेट का समर्थन या विरोध करने से मना कर दिया है। रसूखदार राजनीतिक परिवार से संबंध रखने वाले पप्पू सिंह का आशीर्वाद लेने लालू यादव की आरजेडी से कैंडिडेट बीमा भारती और कांग्रेस से टिकट ना मिलने के बाद निर्दलीय लड़ने की घोषणा कर चुके राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव गए थे लेकिन पप्पू सिंह ने किसी का समर्थन नहीं करने का ऐलान किया है।

lok Sabha Chunav 2024: पप्पू सिंह से मिलने पहुंचे पप्पू यादव, बीमा भारती ने  भी लिया आशीर्वाद-lok sabha chunav 2024 Pappu Yadav Bima Bharti arrived to  seek blessings of former MP Uday

पप्पू सिंह ने पूर्णिया के लोगों से अपने विवेक पर वोट देने की अपील की है। पहली बार वोट देने वाले नए मतदाताओं से कहा है कि अगर उन्हें कोई कैंडिडेट पसंद नहीं आता है तो नोटा का बटन दबाना भी एक विकल्प है। पप्पू यादव और बीमा भारती पूर्णिया सीट जेडीयू सांसद संतोष कुशवाहा से छीनने के लिए मुकाबले में उतर रहगे हैं जो लगातार दो चुनाव से पप्पू सिंह को हरा रहे हैं।

पूर्व सांसद पप्पू सिंह ने कहा है कि ना वो किसी के पक्ष में हैं, ना वो किसी के विरोध में हैं। उन्होंने पूर्णिया की जनता से कहा है कि उसे जो ठीक लगे वो निर्णय ले। पहली बार वोट कर रहे वोटरों से पप्पू सिंह ने हालांकि खास तौर पर कहा है कि सबको देख लीजिए, कोई पसंद ना हो तो नोटा का भी विकल्प है, उसे भी इस्तेमाल कीजिए। पप्पू ने कहा कि वो सारे कैंडिडेट को शुभकामना देते हैं लेकिन ना किसी को आशीर्वाद दे रहे हैं और ना किसी से आशीर्वाद वापस ले रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि पप्पू सिंह कांग्रेस में पप्पू यादव की एंट्री से काफी दुखी हैं और इस समय प्रशांत किशोर के जन सुराज के करीब जाते दिख रहे हैं।

पप्पू सिंह की मां माधुरी सिंह पूर्णिया सीट से 1980 और 1984 में दो बार कांग्रेस पार्टी से सांसद रह चुकी हैं। पप्पू सिंह खुद 2004 और 2009 में भाजपा के टिकट पर लोकसभा पहुंचे थे। 2014 के लोकसभा चुनाव  में पप्पू बीजेपी के टिकट पर लड़े लेकिन जेडीयू के संतोष कुशवाहा ने हरा दिया। 2019 में जेडीयू एनडीए में लौटती तो बीजेपी ने सीट दे दी। पप्पू 2019 में कांग्रेस के टिकट पर लड़े लेकिन संतोष कुशवाहा ने फिर हरा दिया। इस बार पप्पू सिंह ना लड़ रहे हैं और ना लड़ने वालों को समर्थन दे रहे हैं।

 

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *