पटना: लोकसभा चुनाव 2024 में परिवारवाद पर बीजेपी और आरजेडी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। बीजेपी नेताओं द्वारा खुद को मोदी का परिवार बताकर विपक्षी दलों पर हमला बोला जा रहा है। अब लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने बिहार में एनडीए के 13 कैंडिडेट का खानदान बताकर बीजेपी, जेडीयू एवं लोजपा रामविलास को निशाने पर लिया है। दरअसल, बीजेपी लगातार लालू यादव पर अपने परिवार के सदस्यों को ही आगे बढ़ाने का आरोप लगाते हुए घेर रही है। एक दिन पहले पीएम मोदी ने बिहार के बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार के दौरान परिवारवाद के नुकसान जनता को बताने का टास्क भी दिया था।
आरजेडी ने लिखा कि लोकसभा चुनाव में बिहार के अंदर मोदी के परिवार- एनडीए यानी बीजेपी, जेडीयू, लोजपा का परिवारवाद सबसे ज्यादा है। इससे कार्यकर्ता परेशान हैं। आरजेडी ने बिहार की विभिन्न सीटों से चुनाव लड़ रहे एनडीए के 13 कैंडिडेट की लिस्ट बताकर उनकी राजनीतिक पारिवारिक पृष्ठभूमि का जिक्र किया है।
आरजेडी ने कहा कि पटना साहिब से बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद पूर्व मंत्री एवं जनसंघ के संस्थापक सदस्य ठाकुर प्रसाद के बेटे हैं। सासाराम से बीजेपी प्रत्याशी शिवेश राम पूर्व केंद्रीय मंत्री मुन्नी लाल के बेटे हैं। हाजीपुर से चिराग पासवान लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान के बेटे हैं। जमुई से अरुण भारती चुनाव लड़ रहे हैं जो रामविलास के दामाद और चिराग के जीजा हैं। समस्तीपुर से शांभवी चौधरी मंत्री अशोक चौधरी की बेटी और पूर्व मंत्री महावीर चौधरी की पोती हैं।
Be First to Comment