Press "Enter" to skip to content

लालू की बेटी रोहिणी आचार्य आज से सारण में करेंगी चुनाव प्रचार का शंखनाद, जानें कैंपेनिंग रूट

पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य आज से अपने संसदीय क्षेत्र सारण में चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगी। सारण में रोहिणी का मेगा रोड शो निकलेगा और फिर जनसंपर्क अभियान का आगाज होगा। सोनपुर से नया गांव, दिघवारा से गरखा तक रोड शो होगा। और फिर शक्तिपीठ आमी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी। इससे पहले कल पिता लालू यादव और राबड़ी देवी के साथ बाबा हरिहरनाथ का आशीर्वाद लिया था। आपको बता दें सारण से रोहिणी आचार्य आरजेडी प्रत्याशी हैं। इस सीट पर रोहिणी की टक्कर बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी से है।

सारण से रोहिणी आचार्य का उतरना पक्का! हरिहरनाथ के दरबार में पहुंचा पूरा  लालू कुनबा - Rohini Acharya reached Hariharnath temple with father lalu  yadav before starting election campaign ...

सोनपुर में रोहिणी आचार्य ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सिंगापुर से अकेले ही उनके नाक में दम किया था और अब तो मैं सारण में हूं और यहां की जनता का पूरा समर्थन मेरे साथ है। रोहिणी ने दावा किया कि बिहार में लोकसभा की सभी 40 सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी। इससे पहले भी ट्वीट के जरिए रोहिणी कई बार बिहार की एनडीए सरकार और बीजेपी पर तीखा हमला बोलती आई हैं।

रोहिणी आचार्य ने सारण में अपने चुनावी कैंपेन का रूट मैप भी जारी कर दिया है। जिसके तहत अभियान का आगाज जेपी सेतु से शुरू होगा। और फिर रसूलपुर, नयागांव, शेखटोला, बस्तीजलाल, मानुपुर होते हुए आमी मंदिर में पूजा अर्चना के संपन्न होगा। आपको बता दें पटना में जन विश्वास महारैली में रोहिणी ने पहली बार सियासी मचं साझा किया था। जिसके बाद से उनके राजनीति में एंट्री की अटकलें तेज हो गई थी। और अब अपने पिता लालू यादव की पार्टी आरजेडी से उन्हें टिकट भी मिल गया है।

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *