पटना: लोकसभा चुनाव को देखते हुए मंगलवार (26 मार्च) को बीजेपी की ओर से बिहार के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई. इस लिस्ट से रविशंकर प्रसाद, राजीव प्रताप रूडी आदि जैसे नेता गायब दिखे तो वहीं भोजपुरी के चर्चित सुपरस्टार पवन सिंह का भी नाम नहीं दिखा। जब बीजेपी ने प्रत्याशियों की सूची जारी की थी तो पहले पवन सिंह को बंगाल भेज दिया और अब लिस्ट जारी हुई तो उसमें नाम भी नहीं है।
दरअसल बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए बिहार में प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की जिसमें पहले नंबर पर पीएम मोदी का नाम है। दूसरे नंबर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, तीसरे नंबर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चौथे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नाम है।
उधर, राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि बीजेपी ने उस चेहरे को स्टार प्रचारक की लिस्ट से गायब किया जो असल में स्टार है. बिहार में पवन सिंह की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि टिकट लौटाने को लेकर पार्टी नेतृत्व में नाराजगी है. लिहाजा पवन को स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर रखकर मनोज तिवारी को तवज्जो दिया गया है. मनोज तिवारी को बिहार में प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया है।
भोजपुरी सिनेमा के जिस बैकग्राउंड से पवन सिंह आते हैं, मनोज तिवारी की पृष्ठभूमि भी वही रही है. हालांकि, राजनीतिक तौर पर देखा जाए तो मनोज तिवारी पवन सिंह से काफी ऊपर हैं. मनोज तिवारी दो बार से दिल्ली से लोकसभा सांसद चुनते आ रहे हैं. इस बार भी दिल्ली के 5 सांसदों के टिकट काटे जाने के बावजूद मनोज तिवारी अपने लिए टिकट बचाने में कामयाब रहे हैं. बता दें कि मनोज तिवारी 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव 2019 में भी बीजेपी के बड़े चेहरे थे।
बता दें कि पवन सिंह को बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से टिकट दिया था. इसके बाद पवन सिंह खुश भी हुए थे लेकिन सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल के बाद उन्होंने 24 घंटे के अंदर ही चुनाव नहीं लड़ने का एलान कर दिया था. उसके बाद फिर ट्विटर पर ही कहा था कि वह चुनाव लड़ेंगे. लिखा था, “मैं अपने समाज, जनता जनार्दन और मां से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लडूंगा. आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है.” हालांकि किस सीट से पवन सिंह लड़ेंगे अब इसको लेकर सस्पेंस है।
Be First to Comment