Press "Enter" to skip to content

बिहार बोर्ड 12वीं स्क्रूटिनी और कंपार्टमेंटल परीक्षा के फॉर्म भरने की जारी की तिथि

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर 23 मार्च को दोपहर करीब डेढ़ बजे इंटर रिजल्ट जारी कर दिए गए। इंटर रिजल्ट में इस बार कुल 87.21 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है। वहीं, रिजल्ट जारी करने के साथ ही बिहार बोर्ड ने स्क्रूटिनी और कंपार्टमेंटल परीक्षा के फॉर्म भरने की तिथियां भी जारी कर दी है।

Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड मैट्रिक स्क्रूटनी रजिस्ट्रेशन आज  से, ऐसे करें अप्लाई - Bihar Board 10th Result 2023 Scrutiny registrations  to begin today 3 april know how to apply - AajTak

बिहार बोर्ड की ओर अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 28 मार्च 2024 से इंटर स्क्रूटिनी और बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे। जिन छात्रों के कुछ विषयों में नंबर कम आए हों या एक-दो विषय में फेल हों वे अब अगले सप्ताह 28 मार्च से इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। स्क्रूटिनी व कंपार्टमेंट परीक्षा के फॉर्म स्कूल प्रधान के माध्यम से भराए जाएंगे।

बिहार बोर्ड ने कहा कि विशेष परीक्षा और कपार्टमेंट परीक्षा अलग-अलग होंगी। इसको लेकर डेटशीट जल्द ही जारी किया जाएगा। वैसे इस बार बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स में  86.15 फीसदी, इंटर साइंस में 87.7 फीसदी और इंटर कॉमर्स में कॉमर्स में 94.88 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। इस साल बिहार बोर्ड ने टॉप-10 की जगह टॉप-5 में स्थान पाने वाले छात्रों की सूची जारी की है। इस सूची में कुल 23 छात्र शामिल हुए हैं जिन्हें बिहार सरकार की ओर से एक लाख रुपए, 75 हजार रुपए और 50 हजार रुपए क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले को पुरुस्कर के तौर पर दिए जांएगे।

उधर, हर बार बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में टॉप पर आने वाली छात्राओं के लिए इस बार मायूस करने वाली खबर है। इस बार बिहार बोर्ड इंटर के तीन में से दो संकायों में लड़कों ने टॉप किया है। बिहार बोर्ड 12वीं साइंस में मृत्युंजय कुमार  481 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स में तुषार कुमार ने 482 अंकों के साथ टॉप किया है। हालांकि इंटर कॉमर्स में प्रिया कुमारी ने 478 अंकों मे साथ सूची में प्रथम स्थान हासिल किया है।

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *