पटना: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर महागठबंधन में सीट शेयरिंग फाइनल होने से पहले राजद ने अपने प्रत्याशियों के बीच टिकटों का बंटवारा शुरू कर दिया है। कांग्रेस की अपत्ति के बाद भी गया, जहानाबाद, जमुई, औरंगाबाद के लिए राजद के उम्मीदवारों के नाम सामने आ गए हैं। इस बीच बिहार की महत्वपूर्ण वैशाली लोकसभा सीट पर लालगंज के पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला के चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही है। आरजेडी सूत्रों के अनुसार सब कुछ फाइनल है सिर्फ आधिकारिक घोषणा बाकी है। हालांकि पार्टी की ओर से एक शर्त भी रखी गई है।
पार्टी के एक नेता ने बताया कि लालू यादव और तेजस्वी यादव से उनकी बात हुई है। पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने उन्हें क्षेत्र में तैयारी करने का आदेश दे दिया है। देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ की पूजा-आराधना के साथ मुन्ना शुक्ला ने अपना अभियान शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर भी राजद के स्थानीय कार्यकर्ता और मुन्ना शुक्ला के समर्थक उनके पक्ष में कैंपेन चला रहे हैं।
दरअसल मुन्ना शुक्ला को वैशाली सीट पर उतारने के लिए राजद ने एक शर्त रखी है। वहां एनडीए के कैंडिडेट की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है। भाजपा ने वैशाली की सीट चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के खाते में डाला है जहां से वीणा देवी निवर्तमान सांसद हैं। वह दिल्ली में टिकट के लिए कैंप कर रही हैं। इस बीच पार्टी के अन्य नेता संजय सिंह और बिहार के चर्चित व्यवसायी और कांग्रेंस नेता स्व रघुनाथ पांडे की बहू विनीता विजय भी फील्डिंग कर रही हैं। लोजपा से टिकट की रेस में अरुण कुमार सिंह का नाम भी आ रहा है।
पार्टी सूत्रों ने बताया है कि एलजेपी रामविलास अगर वैशाली की सीट पर राजपूत कैंडिडेट उतारती है तो भूमिहार समाज से ताल्लुक रखने वाले मुन्ना शुक्ला का टिकट फिक्स है। लोजपा के टिकट के दावेदार वीणा देवी और संजय सिंह राजपूत बिरादरी से हैं वही विनीता विजय और अरुण सिंह भूमिहार समाज से आने वाले नेता है। चिराग पासवान अगर संजय सिंह या वीणा देवी को अपना उम्मीदवार बनाते हैं तो मुन्ना शुक्ला को आरजेडी पूरे दमखम के साथ वैशाली के मैदान में उतारेगी।
मुन्ना शुक्ला वैशाली से पहले भी लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। 2009 में उन्होंने राजद उम्मीदवार रघुवंश प्रसाद सिंह को कांटे की टक्कर दी थी। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उनकी पत्नी अनु शुक्ला 2014 में इसी सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना भाग्य आजमाया था इससे पहले मुन्ना शुक्ला और उनकी पत्नी अनु शुक्ला वैशाली की लालगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी रहे।
Be First to Comment