MUZAFFARPUR : नेट जेआरएफ उत्तीर्ण छात्रों ने बिहार विश्विद्यालय के सामने प्रद’र्शन किया । उनकी मांग थी कि भावी सहायक प्रोफ़ेसर बहाली में नेट जेआरएफ के भरांक को ब’ढ़ाई जाए तथा बिहार के स्थानीय लोगों को वरीयता दी जाए। यह सर्व विदित है जहां दूसरे राज्य अपने राज्य में भाषा, स्थानीयता को नियुक्ति का आधार बनाते हैं नए परिनि’यम में भी ऐसी कोई बात नहीं की गई है.
डिग्री दिखाओ नौकरी पाओ के आधार पर चयन प्रक्रिया में बहुत धां’धली होने की संभावना है तथा बिहारी अभियर्थी को पूर्ण रूप से बाहर करने की रणनी’ति तैयार हुई है। छात्रों ने बहा’ली प्रक्रिया में एक निष्प’क्ष परीक्षा की भी बात की। इस संबंध में बहुत वरिष्ठ अधिकारियों व शिक्षाविदों ने भी इनकी मांग का समर्थन किया। इस प्रद’र्शन में अभिषेक कुमार के साथ नवीन कुमार, अभिनव, श्रेयम, विक्रम कुमार साहू, अरविंद सिंह, विकाश सिंह, राजीव रंजन आदि ने भी अपनी अपनी बातें रखीं।
Be First to Comment