Press "Enter" to skip to content

लोकसभा चुनाव को लेकर पवन सिंह का बड़ा ऐलान, कहा- ‘मैं चुनाव लड़ूंगा’

पटना: पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा का टिकट पाकर लौटाने वाले पवन सिंह ने अब यूटर्न ले लिया है। उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था, लेकिन अब फिर से कह रहे हैं कि ‘मैं चुनाव लड़ूंगा’।

भोजपुरी स्टार पवन सिंह का यू टर्न, पहले आसनसोल से हट गए थे पीछे, अब कहा- चुनाव  लड़ूंगा - Bhojpuri star Pawan Singh will contest elections ntc - AajTak

पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है। पवन सिंह ने लिखा, ”मैं अपने समाज जनता जनार्दन और मां से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लड़ूंगा। आप सभी का आशीर्वाद अपेक्षित है। जय माता दी।’ पवन सिंह ने अपनी पोस्ट में इससे ज्यादा कुछ नहीं लिखा है, लेकिन चर्चा है कि वह आरजेडी के टिकट पर बिहार की आरा सीट से मैदान में उतर सकते हैं।

अब तक यह पुष्ट जानकारी नहीं है कि पवन सिंह कहां से चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं, लेकिन भाजपा का टिकट लौटाने के बाद अब उनका क्या विकल्प होगा। इस पर कयास लग रहे हैं। लेकिन उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसे लेकर चर्चा तेज है। दोबारा चुनाव लड़ने के ऐलान से पहले उन्होने लिखा था, ‘अब तक जो भी किया, सब गलत लोगों के लिए किया।’ उनकी इस पोस्ट से अनुमान लगाया जा रहा है कि वह शायद पार्टी बदल सकते हैं।

 

भाजपा ने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें बंगाल की आसनसोल सीट से पवन सिंह का नाम था। लेकिन अगले ही दिन पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। हालांकि कहा जा रहा है कि उनसे पार्टी आलाकमान ने ही कहा था कि वह टिकट वापस कर दें। इसकी वजह यह थी कि भोजपुरी सिंगर के तौर पर उनके कुछ गानों को लेकर टीएमसी ने आपत्ति जताई थी। उनके गानों को महिला विरोधी और बंगाल की अस्मिता के खिलाफ बताते हुए टीएमसी ने विरोध जताया था। माना जा रहा है कि इसके बाद भाजपा नेतृत्व ने ही पवन सिंह ने कहा था कि वह टिकट लौटा दें। इसी तरह यूपी की बाराबंकी सीट से कैंडिडेट बनाए गए उपेद्र रावत का भी टिकट वापस हुआ था। उनके एक वायरल वीडियो को लेकर विवाद चल रहा था।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *