पटना: बिहार लोक सेवा आयोग के तरफ से शिक्षक बहाली के तीसरे चरण के लिए 15 मार्च को दो पालियों में परीक्षा होनी है। जिसके लिए 26 जिलों में 415 केंद्र बनाए गए हैं। इसी बीच अब परीक्षा से पहले आयोग की ओर से एक अहम नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस में लिखा गया है कि परीक्षा केंद्र से जुड़ी सभी जानकारी अभ्यर्थियों के डैशबोर्ड पर अपलोड कर दी गई है। वहां से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
दरअसल, 15 मार्च को पहली पाली की परीक्षा के लिए 2.14 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जबकि दूसरी पाली में 1.60 लाख अभ्यर्थियों के लिए 277 केन्द्र बनाए गए हैं। पटना में 30 के केन्द्रों पर परीक्षा होगी। तीसरे चरण के तहत 87,774 पदों पर नियुक्ति होनी है।15 मार्च को पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से शुरू होकर दोपहर 12:30 तक चलेगी।
Be First to Comment