Press "Enter" to skip to content

गौ सेवा करते दिखे तेजस्वी यादव, कहा- ‘गौमाता की दिव्यता के दर्शन, देखभाल करने का मौका नहीं चुकता’

पटना: आरजेडी के युवराज और नीतीश सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव के नक्शे कदम पर राजनीति करते हैं। यही वजह है कि तेजस्वी यादव सियासत के साथ-साथ अपनी पारिवारिक गौशाला पर भी समय निकालकर ध्यान रखते हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर उन्होंने बताया है कि फुर्सत के क्षणों में कैसे अपने गायों की देखभाल करते हैं। तेजस्वी कहते हैं कि गौ सेवा की शिक्षा और संस्कार उन्हें अपने माता-पिता से मिला है। मुख्यमंत्री रहते लालू यादव और राबड़ी देवी भी गाय और भैंस पालते थे। चुनावी हलफनामे में राबड़ी देवी  ने इसे अपना व्यवसाय भी बताया।

Video Tejashwi yadav doing Cow Sewa within busy schedule of Politics RJD  leader said this on Lalu yadav Rabri devi - Video: सियासत से समय निकाल गौ  सेवा भी करते हैं तेजस्वी,

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजस्वी यादव ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने परिवार की गौशाला में घूमते हुए नजर आते हैं तेजस्वी यादव लिखते हैं कि आपाधापी व व्यस्तता के बीच जब भी समय मिलता है अपने आवास स्थित गौशाला में गौमाता की शुभता और दिव्यता के दर्शन, सेवा एवं देखभाल करने का मौका नहीं चुकता। हमारे सांस्कृतिक, आर्थिक, आध्यात्मिक और पारिवारिक जीवन का अहम केंद्र रही गौमाता के प्रति माता-पिता के कारण बचपन से ही गहरा स्नेह, श्रद्धा और लगाव रहा है।

वीडियो में तेजस्वी यादव गौशाला घूमने के साथ ही गायों का हालचाल भी लेते हैं। पूछते हैं कि कौन सी गाय किस नस्ल की है। तेजस्वी यादव ने वीडियो शेयर करते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी का नाम लेते हुए बताया कि बचपन से ही उन्हें गौमाता के प्रति प्रेम-स्नेह रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि गौमाता की सेवा और देखभाल का मौका नहीं छोड़ते हैं। तेजस्वी जब जनविश्वास यात्रा पर निकल रहे थे तो माता पिता से आशीर्वाद लेने के बाद गाय को रोटी खिलाई थी।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *