पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर कभी भी आधिकारिक घोषणा हो सकती है. इसको देखते हुए सभी दलों की ओर से अपने उम्मीदवारों को उतारने का क्रम शुरू हो चुका है। सत्ताधारी बीजेपी अपने 195 उम्मीदवारों का ऐलान पहले ही कर चुकी है और कहा जा रहा है कि पार्टी आज (मंगलवार, 12 जनवरी) अपनी दूसरी लिस्ट भी जारी कर सकती है। 11 मार्च की शाम को दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई।
जानकारी के अनुसार, इस बैठक में बिहार की 17 सहित महाराष्ट्र ,तेलंगाना, मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, हिमाचल की करीब 100 सीटों पर चर्चा हुई है। माना जा रहा है कि पार्टी आज अपनी दूसरी लिस्ट में 100 सीटों अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है। बीजेपी की दूसरी लिस्ट में बिहार और महाराष्ट्र की सीटों को शामिल किया जाएगा या नहीं, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।
बिहार में एनडीए के अंदर सीटों का बंटवारा अभी तय नहीं हुआ और बीजेपी ने अभी तक प्रदेश की किसी सीट पर अपने प्रत्यशी भी घोषित नहीं किए हैं, लेकिन केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने अपनी सीट पहले ही चुन ली है. अश्विनी चौबे ने बक्सर लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी पेश कर दी है।
सोमवार को बक्सर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने फिर से इसी सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि बक्सर से चुनाव लड़ने को लेकर कोई असमंजस नहीं है. राम जी और केदारनाथ की कृपा रही तो मैं बक्सर का सेवक हूं और सेवक रहूंगा. इसकी चिंता कोई ना करे. केंद्रीय मंत्री के इस बयान से पार्टी की मुसीबत बढ़ सकती है. चौबे की देखादेखी पार्टी के अन्य सांसद भी अपनी सीटों पर दावेदारी पेश कर सकते हैं. जिससे गठबंधन के साथियों को मनाना मुश्किल हो सकता है.
Be First to Comment