MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर जिले के फकुली ओपी में प्रशिक्षु महिला दारोगा कविता कुमारी के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट की घटना की जां’च बुधवार को भी हुई। इस बार तिरहुत रेंज के आईजी गणेश कुमार के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने फकुली ओपी जाकर जां’च की। उन्होंने ओपी प्रभारी, पीड़ित प्रशिक्ष्रु दारोगा व एक अन्य प्रशिक्षु महिला दारोगा से विस्तारपूर्वक पूछताछ की। इनका बयान भी दर्ज किया। आईजी के साथ महिला थाने की थानेदार नीरु कुमारी भी थीं। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई।
इस दौरान फकुली ओपी प्रभारी उदय कुमार सिंह, प्रशिक्षु दारोगा कविता कुमार व प्रशिक्षु दारोगा ऋतुराज जायसवाल ने अपना-अपना प’क्ष रखा। रेंज आईजी से समक्ष सा’क्ष्य प्रस्तुत किए। आईजी ने जांच रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी है। फिलहाल आईजी के निर्दे’श पर दोनों प्रशिक्षु दारोगा को फकुली ओपी से ह’टा दिया गया है। प्रशिक्षु दारोगा कविता कुमारी को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरैया के कार्यालय व ऋतुराज जायसवाल को पुलिस लाइन में तै’नात कर दिया है। जां’च में यह बात सामने आई है कि मुह’र्रम की ड्यूटी को लेकर दोनों प्रशिक्षु महिला दारोगा के बीच विवा’द हुआ था।
क्या है मामला
बता दें की प्रशिक्षु महिला दारोगा कविता कुमारी ने फकुली ओपी प्रभारी और दारोगा ऋतुराज जायसवाल के खिलाफ दुर्व्य’वहार, प्रता’ड़ित करने और मा’रपी’ट करने की शिका’यत राज्य महिला आयोग और मुख्यालय में की थी, जिस पर संज्ञा’न लेते हुए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने रेंज आईजी से जां’च कर रिपोर्ट करने के निर्दे’श दिए थे.
महिला दारोगा ने किशनगंज में कराया था कोरोना का इलाज
जांच के दौरान यह त’थ्य सामने आया कि कविता कोरो’ना संक्र’मित हो गई थी। इनका ससुराल हाजीपुर में है, लेकिन सास किशनगंज में स्वास्थ्य विभाग में एसीएमओ है। इस वजह से कविता का इला’ज किशनगंज में कराया गया था। कविता से पहले उसके पति मणिकृष्ण यादव भी कोरो’ना संक्र’मित हो गए थे। जां’च के दौरान आईजी को किशनगंज के डॉक्टर का प्रमाण पत्र भी सौंपा। आईजी ने बताया कि प्रमाण पत्र की भी जां’च कराई जा रही है।
जां’च के दौरान पाया गया कि दोनों प्रशिक्षु दारोगा के बीच मुह’र्रम की ड्यूटी को लेकर विवा’द हुआ था। इस दौरान दोनों के बीच ध’क्का-मु’क्की हुई। कविता कुमारी की ओर से लगाए गए गं’भीर आरो’पों के संदर्भ में अभी तक कोई ठो’स प्रमाण नहीं मिले हैं। जां’च रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी गई है। मुख्यालय के निर्दे’श पर आगे की का’र्रवाई को जाएगी।
-गणेश कुमार, रेंज आईजी
Be First to Comment