Press "Enter" to skip to content

आरजेडी को बड़ा झटका! शहाबुद्दीन की पत्नी ने इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान…

पटना: बिहार की सीवान लोकसभा सीट से दिवंगत बाहुबली शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस सीट से या तो वे खुद या फिर उनके बेटे ओसामा शहाब को चुनावी मैदान में उतारेंगी। हिना के इस ऐलान के बाद आरजेडी की टेंशन बढ़ गई है। हिना ने सीवान से निर्दलीय ही चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि सभी दलों से उनके अच्छे रिश्ते हैं और विभिन्न पार्टी के नेताओं से उनकी बात चल रही है। ऐसे में शहाबुद्दीन के परिवार का सदस्य किसी पार्टी के टिकट पर भी चुनावी मैदान में उतर सकता है।

सिवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब अब निर्दलीय लड़ेंगी  चुनाव, राजद को लगा झटका

सीवान से पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने एक कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि उनका किसी भी पार्टी से संबंध खराब नहीं है। आरजेडी के साथ उनकी ना तो पहले नाराजगी थी और ना ही अब है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी के साथ वह अब नहीं हैं। हिना सहाब ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हैं। उनके सभी समर्थक एकजुट हैं। उन्होंने सीवान से निर्दलीय ही लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए। हिना ने कहा कि वह खुद या फिर अपने बेटे को चुनावी मैदान में उतारेंगी।

दरअसल, सीवान बिहार की सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में से एक माना जाता है। बाहुबली नेता शहाबुद्दीन यहां से आरजेडी के सांसद रहे थे। एक समय में सीवान का इलाके में उनका खासा प्रभाव माना जाता था। उनके निधन के बाद क्षेत्र में राजनीतिक हवा बदली। शहाबुद्दीन के परिवार से आरजेडी की दूरियां भी बढ़ गईं।

former siwan mp shahabuddin dream of sending wife to loksabha remain  incomplete hena shahab lost election three times - शहाबुद्दीन का हेना को  लोकसभा पहुंचाने का सपना रह गया अधूरा, पत्नी को

हाल ही में जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जन विश्वास यात्रा निकाली, तो सीवान में शहाबुद्दीन का परिवार साथ नहीं नजर आया। अब हिना ने स्पष्ट कर दिया है कि वह आरजेडी के साथ नहीं रहेंगी। अगर हिना शहाब या उनके बेटे ओसामा सीवान से निर्दलीय या अन्य किसी दल से चुनाव लड़ते हैं तो यहां आरजेडी की टेंशन बढ़ सकती है। क्योंकि हिना शहाब पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में घूमकर जनसंपर्क कर रही हैं। वह शहाबुद्दीन के वोटबैंक को फिर से मजबूत करके सीवान से ताल ठोकने के मूड में है। ऐसी स्थिति में आरजेडी नीत महागठबंधन को आगामी चुनाव में नुकसान हो सकता है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *