Press "Enter" to skip to content

बिहार विधान परिषद चुनाव: महागठबंधन ने जारी की पांच उम्मीदवारों की सूची, देखें ….

पटना: बिहार विधान परिषद चुनाव में महागठबंधन की ओर से पांच उम्मीदवार मैदान में होंगे। जिसमें राजद के चार और भाकपा-माले की एक महिला उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश करेंगी। राजद क ओर से चार प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दिकी, पार्टी प्रदेश प्रवक्ता सह महिला राजद की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. उर्मिला ठाकुर, शिवहर संसदीय क्षेत्र के पूर्व उम्मीदवार फैसल अली के नाम पर मुहर लग गई है।

Bihar MLC election: RJD ने राबड़ी देवी समेत 4 MLC उम्मीदवारों की लिस्ट जारी  की, कांग्रेस को नहीं दी सीट | Bihar: 'Mahagathbandhan' announced 5  candidates for the MLC elections including Rabri

वहीं भाकपा-माले ने अपने कोटे में आने वाली एकमात्र सीट पर शशि यादव को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस को इस बार विप चुनाव में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी। उसके नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कार्यकाल पूरा किया है। कांग्रेस महागठबंधन के प्रत्याशियों का समर्थन करेगी।

आपको बता दें एमएलसी की खाली हो रहीं 11 सीटों पर चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन सीटों पर निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल मई में खत्म हो रहा है। जिन सदस्यों की सीटें खाली हो रही हैं। उनमें जदयू अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मंत्री संजय झा, खालिद अनवर, रामेश्वर महतो शामिल हैं। इनके अलावा राजद की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, और रामचंद्र पूर्वे। वहीं भाजपा से शाहनवाज हुसैन, मंगल पांडेय, संजय पासवान का नाम शामिल हैं। कांग्रेस से प्रेमचंद्र मिश्रा और हम सेक्युलर से संतोष कुमार सुमन की सीट खाली हो रही है। एमएलसी चुनाव के लिए जेडीयू की ओर से सीएम नीतीश कुमार और खालिद अनवर नामांकन कर चुके हैं। नामांकन की अंतिम तारीख 11 मार्च है। और 21 मार्च को चुनाव होगा।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *