Press "Enter" to skip to content

सीट बंटवारे से पहले उपेंद्र कुशवाहा से मिलने पहुंचे संजय जायसवाल, कहा- ‘एनडीए में सबकुछ ठीक है’

पटना: बिहार को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे की चर्चा के बीच आज बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष संजय जायसवाल ने आरएलएम चीफ उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की। ये मीटिंग करीब 30 मिनट तक चली। इस दौरान संजय जायसवाल ने कहा कि एनडीए में सबकुछ ठीक है। और जल्द सीट बंटवारा हो जाएगा। हम सब साथ हैं, और मुलाकात होती रहती है। महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देने आए थे।

BJP is trying to convince the angry people Sanjay Jaiswal met Upendra  Kushwaha said All is well in NDA - रूठों को मनाने में जुटी बीजेपी! उपेंद्र  कुशवाहा से मिले संजय जायसवाल,

वहीं आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम सब एक साथ हैं, एक साथ चुनाव लड़ना है। इसमें क्या अस्वाभाविक है। सीट बंटवारे में कोई दिक्कत नहीं है। और समय पर बता दिया जाएगा। वहीं एनडीए में नीतीश कुमार के आने के सवाल पर उपेंद्र ने कहा कि किसी के आने से कोई परेशनाी नहीं है। और समय आपको जानकारी दे दी जाएगी।

आपको बता दें जब पीएम मोदी 2 मार्च तो बिहार दौरे पर आए थे। जो आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और लोजपा  (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान पीएम को कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे। न ही औरंगाबाद की रैली में, और न ही बेगूसराय की रैली में। जिसके बाद से इस बात की अटकलें तेज हो गई थीं। कि चिराग और उपेंद्र कुशवाहा की बीजेपी से कोई नाराजगी चल रही है।

हालांकि कल ही चिराग पासवान ने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। और भाजपा की ओर से उन्हें सम्मानजनक सीटें देने का आश्वासन मिला है। वहीं आज संजय जायसवाल ने उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की है। इन दोनों बैठकों को डैमेज कंट्रोल माना जा रहा है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *