KISHANGANJ (ARUN KUMAR) : किशनगंज पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने व्यापारियों के साथ हुए लू’टपा’ट का 24 घंटे के भीतर सफल उद्भे’दन करते हुए ला’इनर समेत 3 शा’तिर लु’टेरों को हथि’यार के साथ गिर’फ्तार कर लिया.
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया की गत 31 अगस्त के अहले सुबह बिशनपुर चौक (शीतलनगर चौक) के समीप 3 मछली व्यापारियों के साथ पहले से घा’त लगाए दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार सश’स्त्र लु’टेरों ने हथि’यार का भ’य दिखा कर 39,800 (उनचालीस हजार आठ सौ रूपए) लू’ट लिए थे. घट’ना घ’टित होने के कुछ ही देर में घट’नास्थल पर कोचाधामन थाना की ग’श्ती वाहन भी पहुँच गई जिन्होंने अपरा’धियों के भागने की दिशा में काफी दूर तक पी’छा भी किया, पर बाइक सवार लु’टेरों का कोई पता नहीं चला. पी’ड़ित तीनों मछली व्यापारी पलासी (अररिया) के रहने वाले बताये जाते हैं.
सश’स्त्र अपराधियों द्वारा कारित इस दुस्सा’हसिक घ’टना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने इसे चुनौ’ती स्वरुप लेते हुए किशनगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठ’न करते हुए मामले के त्वरित उद्भे’दन हेतु दिशा निर्दे’श दिए. वैज्ञानिक पद्ध’ति और मानवीय श्रोतों के आधार पर किये गए त्वरित अनुसन्धा’न के दौरान पुलिस टीम द्वारा 2 अपरा’धियों को पक’ड़ा गया. पुलिस द्वारा गिर’फ्तार दोनों अपरा’धियों के पास से तला’शी के दौरान एक लोडे’ड देशी क’ट्टा, दो मोबाइल एवं लू’ट के 11,800 (ग्यारह हजार आठ सौ रूपए) बरा’मद किये गए.
दोनों अपरा’धियों की पहचान मो. नियाज़ आलम और लाइनर मज़रुल (दोनों कोचाधामन थाना क्षेत्र के सपटिया विशनपुर निवासी) के रूप में की गई है. वहीं पुलिस पूछताछ के दौरान इनकी निशानदे’ही पर एक अन्य लु’टेरा किशनगंज थाना क्षेत्र के पानीबाग़, वार्ड 4 निवासी रमीज़ रेज़ा उर्फ़ गब्बर को महानंदा पुल के पास से ध’र दबो’चा गया जबकि घ’टना में शामिल एक अन्य अपरा’धी फ’रार होने में स’फल रहा. पुलिस के ह’त्थे चढ़े गब्बर के पास से तला’शी के दौरान एक लोडे’ड देशी क’ट्टा, लू’ट के आठ हजार रूपए और एक मोबाइल बरा’मद किया गया है.
गिर’फ्तार अपरा’धियों का रहा है आपरा’धिक इतिहास
एसपी श्री आशीष ने बताया की घट’ना में लाइनर की भूमिका निभाने वाला मज़रुल की शीतलनगर चौक पर चाय एवं मिठाई की दुकान है. पुलिस अधीक्षक ने बताया की पुलिस गिर’फ्त में आये अपरा’धकर्मियों का आपरा’धिक इतिहास रहा है. इन्होने डेढ़ माह पूर्व कोचाधामन थाना क्षेत्र स्थित भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी से एक लाख चार हजार रूपए लु’ट लिए थे. वहीं बहादुरगंज थाना क्षेत्र के तुलसिया में गत माह मक्का व्यवसायी से हुए लू’टकां’ड में भी अपने और अपने कई साथियों की संलि’प्तता स्वी’कारी है.
फ’रार साथियों की तला’श में छा’पेमारी जारी
एसपी कुमार आशीष ने बताया की गिर’फ्तार आरो’पियों के स्वीका’रोक्ति बयान से कई कां’डों का खु’लासा हुआ है, साथ ही इनके बया’न के आधार पर कई अन्य कां’डों का खु’लासा होने की संभावना है. पुलिस टीम इनके आपरा’धिक इतिहास का पता लगाने में जुटी है. अपरा’धियों के स्वी’कारोक्ति बयान और बरा’मद मोबाइल के सीडी’आर के आधार पर पुलिस टीम इनके अन्य फ’रार साथियों की तला’श में छा’पेमारी में जुटी है.
पुलिस टीम में थे ये शामिल –
किशनगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी, किशनगंज प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक मनीष कुमार, किशनगंज पु.नि. सह थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार, कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, बहादुरगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार, पौआखाली थाना के संजय कुमार यादव, कोचाधामन थाना के चन्द्रमा चौधरी, किशनगंज तकनिकी शाखा के प्रमोद कुमार, सुमित कुमार, कोचाधामन थाना के सिपाही कमलेश कुमार यादव, कोचाधामन थाना के सिपाही अमित कुमार और सिपाही सुमित कुमार.
One Comment