Press "Enter" to skip to content

बिहार में तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश, इन जिलों में अलर्ट जारी

पटना: पटना सहित प्रदेश में सोमवार से अगले चार दिनों के दौरान अधिकतम तापमान चढ़ेगा और न्यूनतम पारा गिरेगा। अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने के आसार हैं। वहीं न्यूनतम पारा में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जाएगी। इससे दिन में गर्मी और रात में ठंड का एहसास होगा। रविवार को पटना सहित 21 जिलों में आंधी के साथ बारिश हुई। इस दौरान चार जिलों के 11 शहरों में झमाझम बारिश हुई है। सबसे अधिक रोहतास के बिक्रमगंज में 8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

IMD Rainfall Alert Weather Update 5 July UP Bihar Delhi MP Rajasthan Barish  Forecast 5 Days Weather today in Hindi Aaj ka mausam mausam ki jankari Temp  today in Hindi - IMD

पश्चिमी चंपारण में 1.9, सीवान में 1, मुजफ्फरपुर में 0.3, सारण में 0.6, वैशाली में 1.5, समस्तीपुर में 0.6, भागलपुर में 0.1, बक्सर में 5.7, भोजपुर में 0.5, पटना में 1.1, अरवल में 3, जहानाबाद में 2.9, नालंदा में 1.4, लखीसराय में 0.5, शेखपुरा में 3, कैमूर में 4.5, रोहतास में 9.2, औरंगाबाद में 2.9, गया में 4.3, नवादा में 2.9 और जमुई में 1.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार रोहतास के बिक्रमगंज में 8 व डेहरी में 5, बक्सर के ईटाड़ी में 7.8, राजपुर में 6, ब्रहम्पुर में 4.2 व सिमरी में 4.2 , भभुआ के कूदरा में 5.8 व रामपुर में 4.6 जबकि अरवल के केलर में 5.4 और करपी में 4.8 मिलीमीटर बारिश हुई।

पटना का 5.7, गया का 8.2, भागलपुर का 2.7, पूर्णिया का 2.3, भोजपुरी का 2.9, बक्सर का 8.3, औरंगाबाद का 6.9, नवादा का 7, जमुई व बेगूसराय का 6.8, छपरा का 4.6, बांका का 5.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान गिरा। पटना में शनिवार रात से रविवार की रात तक रुक-रुक कर बूंदाबांदी और बारिश होती रही। रात में तेज हवा भी चली। पटना के अधिकतम तापमान में 5.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और न्यूनतम तापमान में 2.1 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *