Press "Enter" to skip to content

महागठबंधन को एक और झटका, कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने रात में बदल लिया पाला

पटना: बिहार में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। हिसुआ से कांग्रेस की विधायक नीतू सिंह ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है। देर रात उन्होंने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा से मुलाकात की, जिसके बाद वो बीजेपी में शामिल हो गई हैं।

दिन में कांग्रेस से लोकसभा टिकट मांग रही हिसुआ विधायक नीतू सिंह ने रात में बदल लिया पाला : congress mla nitu singh hisua left congress and joined bjp as seemed in

बिहार में विधायकों के पाला बदलने का सिलसिला जारी है. बिहार में कांग्रेस की विधायक नीतू सिंह ने भी शुक्रवार को भाजपा के साथ जाने के संकेत दे दिए थे. उन्होंने कहा कि सांसद बनने का मन कर रहा है, अगर भाजपा नवादा सीट से टिकट देती है तो वे भाजपा में जाने के लिए सोचेंगी. उनसे जब पूछा गया कि भाजपा अगर टिकट देती है तब उन्होंने साफ लहजे में कहा कि भाजपा में चली जाऊंगी. उन्होंने कांग्रेस से भी नवादा लोकसभा क्षेत्र से टिकट देने की मांग की।

इससे पहले शुक्रवार को राजद के विधायक भरत बिंद भाजपा के पाले में आ गए हैं। इससे पहले भी कांग्रेस के दो विधायक सिद्धार्थ सौरव और मुरारी गौतम भाजपा के पक्ष में आ चुके हैं। बिहार में एनडीए की फिर से सरकार बनने के बाद महागठबंधन के सात विधायक सत्ता पक्ष की ओर आ चुके हैं।

कांग्रेस के अभी तक तीन विधायकों ने अपना पाला बदला है. नीतू सिंह से पहले कांग्रेस के विधायक मुरारी गौतम और सिद्धार्थ सौरभ ने भी पाला बदला था। इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ भी की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी राहुल गांधी से बड़े नेता है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *