Press "Enter" to skip to content

जन विश्वास यात्रा पर निकलने से पहले तेजस्वी का नीतीश पर हमला, कहा- ‘जनता के मत को समझते पैर की जूती’

पटना: नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा मंगलवार से प्रारंभ हो रही। इसके पूर्व यात्रा के कार्यक्रम में मामूली बदलाव किया गया है। यात्रा पूर्व की तरह 20 फरवरी से प्रारंभ होगी, लेकिन यात्रा का समापन 29 फरवरी की बजाय एक मार्च को होगा। वहीं, इस यात्रा पर निकलने से पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को आड़े हाथ लेते हुए जोरदार हमला बोला है।

Bihar: Tejashwi Yadav Leaves For Jan Vishwas Yatra; Lalu Yadav, Rabri Devi;  Nitish Kumar, Nda, Grand Alliance - Amar Ujala Hindi News Live - Bihar  News:पूजा के बाद लालू-राबड़ी से आशीर्वाद लेकर

तेजस्वी यादव ने कहा है कि ‘हमने सरकार में रहते हुए यानी 17 महीने में जो काम किया है वह 17 सालों में नहीं हुआ है। अब हम यही बात को लेकर जनता के बीच जाएंगे और उन्हें यह बताएंगे की बिहार के विकास के लिए क्या कुछ जरूरी है। उन्हें यह बतलाएंगे कि मुख्यमंत्री नीतिश कुमार जनमत को यानी जनता के मत को पैर की जूती समझते हैं। लेकिन मैं और मेरी पार्टी यह होने नहीं देगी और पुरे बिहार का विकास करेगी।’

इसके आगे उन्होंने कहा कि  ‘जनता हमारी मालिक है और हम उनके बीच जा रहे हैं। ‘जन विश्वास यात्रा’ के जरिए हम लोगों को यह बताएंगे कि हमने क्या कुछ किया है। पूरा भरोसा है कि जनता ने जिस प्रकार से हमारे पिता और हमारी पार्टी को समर्थन, प्यार और आशीर्वाद देने का काम किया है। जनता ने हमें लगातार पिछले दो विधानसभा चुनाव में बहुमत देकर सबसे बड़ी पार्टी बनाने का काम किया है।

उधर, तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के पास कोई विजन नहीं भी नहीं है और ना ही गठबंधन बदलने का कोई उचित रीजन है। आज मैं अपने माता की ममता, पिता की क्षमता और पत्नी की उत्तमता और लोक धर्म की प्रधानता के साथ जनता के बीच जा रहा हूं। मुझे उम्मीद नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि इस बार भी जनता का समर्थन हमें मिलेगा और हम जनमत का इज्जत करेंगे।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *