MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : मुज़फ़्फ़रपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र में गुरुवार अहले सुबह पेड़ से ल’टका एक शव मिलने से सनस’नी फ़ैल गई. सूचना पर पहुंची कटरा थाना पुलिस ने श’व ने क’ब्जे को लेकर पोस्टमॉ’र्टम हेतु एसकेएमसीएच भेज दिया है. हालाँकि परिजन द्वारा ह’त्या कर श’व को पेड़ पर ल’टकाने की बात कह रहे हैं. फ़िलहाल पुलिस हर एक बिन्दुओ पर जां’च प’ड़ताल करने में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार कटरा थाना क्षेत्र के पहसौल में अहले सुबह स्थानीय लोगो ने पेड़ से ल’टका एक व्यक्ति का श’व देखा. पेड़ से लटके श’व मिलने की खबर आसपास के लोगों को मिलते ही घट’नास्थल पर लोगों की भी’ड़ इक’ठ्ठा हो गई. इलाके में हड़क’म्प मच गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया गया, पर स्थानीय ग्रामीणों का आ’ रोप है की प्रशासन काफी घण्टों के बाद मामले की जाँ’च पड़ताल करने घट’नास्थल पर पहुंची. आक्रो’शित ग्रामीण मौके पर वरीय अधिकारियों को बुलाने की मां’ग करने लगे.
मृ’तक की पहचान कटरा थाना क्षेत्र के पहसौल पंचायत के संगवारी निवासी प्रिंस खैनी विक्रेता 25 वर्षीय भाई दिलीप राय के रूप में की गई है. ग्रामीणों का कहना है कि पहसौल पंचायत में यह तीसरी घट’ना हैं. वही घट’ना की जाँ’च करने पहुंची स्थानीय कटरा थाना के पुलिस टीम ने श’व को अपने क’ब्जे में लेकर पोस्टमा’र्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्प’ताल भेज दिया है. कटरा थानाध्यक्ष ने कहा की मेडि’कल रि’पोर्ट आने के बाद उसके अनुसार आगे की का’र्रवाई की जाएगी.
मृत’क दिलीप यादव प्रिंस खै’नी का व्यवसाय करते थे. उनकी शादी पिछले वर्ष ममता देवी से हुई थी जिससे उसे एक बच्चा भी है. घट’नास्थल पर पुलिस के विल’म्ब से पहुँचने पर ग्रामीणों में काफी आ’क्रोश था. कुछ ग्रामीणों का कहना है हाल के वर्षों में यह इलाका अपरा’धियों का गढ़ बन गया है. आये दिन आप’राधिक वा’रदातें घ’टित हो रही हैं, फिर भी प्रशासन किसी तरह की कोई ठो’स का’र्रवाई नहीं कर रही है.
Be First to Comment