Press "Enter" to skip to content

सीएम नीतीश कुमार के लिए फिर से राजद की दरियादिली पर मनोज झा का बड़ा बयान

पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के नीतीश कुमार पर दिए गए बयान पर अब राजद नेता मनोज झा की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होने कहा कि लालू यादव का दिल बहुत बड़ा है। हमने नीतीश कुमार को सपोर्ट किया था। लेकिन उन्होने बिना बताए और बेवजह पाला बदल लिया। कभी नीतीश भी हमारे ही कारवां के हिस्सा था।

CM Nitish Kumar Spoke to Lalu Yadav on phone before the swearing of the new  government of Bihar | Bihar Politics: शपथ ग्रहण से पहले लालू यादव को नीतीश  कुमार ने किया

मनोज झा ने कहा कि लालू यादव का दिल बहुत विशाल है।  कभी न कभी तो हमारे ही कारवां का हिस्सा थे नीतीश जी। हम लोगों ने सपोर्ट किया था। लेकिन उन्होने बाद में क्या किया। बिना बताए, बिना वजह… अब इधर मन नहीं लग रहा। अब उधर जाएंगे। मन लगने वाली राजनीति में उन्होने जो एक शैली विकसित की है। जिसके सूत्रधार भी वही हैं। और कर्णधार भी वही हैं।

आपको बता दें इससे पहले जब राजद सुप्रीमो लालू यादव से पूछा गया कि क्या वो दोबारा नीतीश कुमार को मौका देंगे। तो उन्होने कहा था कि अब आएंगे तो देखेंगे, खुला ही रहता है दरवाजा। साथ ही ये भी कहा कहा था कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि नीतीश कुमार ऐसा काम करेंगे। इससे पहले 15 जनवरी को विधानसभा में लालू यादव और सीएम नीतीश कुमार का आमना-सामना हुआ था। इस दौरान नीतीश गर्मजोशी के साथ लालू से मिले थे। और लालू का हाल पूछा था। लालू राज्यसभा चुनाव में राजद उम्मीदवारों के नामांकन में हिस्सा लेने के लिए आए हुए थे। और नीतीश कुमार नए स्पीकर नंदकिशोर यादव से मुलाकात कर बाहर निकल रहे थे।

Share This Article
More from PATNAMore posts in PATNA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *