Press "Enter" to skip to content

भैंस पर सवार हो, अपने भोलेनाथ लालू यादव से मिलने निकले मुजफ्फरपुर के चाचा-भतीजा

मुजफ्फरपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक चाचा भतीजा ने अपने भोलेनाथ (लालू यादव) से मिलने के लिए भैंस पर सवार होकर पटना के लिए निकले. उन्होंने कहा कि पूरे रास्ते नमक नहीं खाएंगे और दूध दही खाकर अपने भोलेनाथ से मिलेंगे। मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के एक चाचा भतीजा भैस पर सवार हो कर लालू प्रसाद यादव  से मिलने मुजफ्फरपुर से पटना जा रहे है।

will rjd chief lalu prasad yadav will come to patna after bihar lockdown :  लालू के पटना आने की चर्चा तेज... सियासत में नए समीकरण के मिल रहे इशारे

बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के विसुनपुर बघनगरी के रहने वाले जितेंद्र राय अपने बुलेट नामक भैस पर सवार होकर अपने चाचा गोनोर राय के साथ पटना लालू यादव से मिलने के लिए जा रहे है. उन्होंने इस यात्रा का नाम मिलन यात्रा रखा है।

भतीजा जितेंद्र राय ने बताया कि वह अपने भगवान यानि लालू यादव से मिलकर उन्हें ही मिलने का कारण बताएंगे, जब तक लालू यादव उनसे नहीं मिलेंगे। तब वह वही पर अपना डेरा जमा कर बैंठे रहेंगे।  इस यात्रा में सबसे बड़ी बात यह है कि जितेंद्र राय पूरे यात्रा के दौरान भोजन नहीं करेंगे। केवल दूध-दही के सहारे ही इस यात्रा को पूरा करेंगे और जब लालू यादव से मुलाकात हो जाएगी तब वे भोजन ग्रहण करेंगे।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *