पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो गई है। आज परीक्षा का तीसरा दिन है। आज भाषा विषय की परीक्षा आयोजित की गई है। परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पटना जिला में 75,850 परीक्षार्थियों के लिए 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
मैट्रिक परीक्षा में इस बार 16,94,781 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. इसमें छात्रों की संख्या 8,22,587 और छात्राओं की संख्या 8,72,194 है. परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए रोजाना दो शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इस बार जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना वर्जित है. अभी तक 57 छात्रों को निष्कासित किया गया है। वहीं, कई केंद्राधीक्षक को भी ब्लैकलिस्टेड किया गया है।
Be First to Comment