MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र के नवादा गांव से दिल द’हला देने वाली खबर सामने आई है। एक युवक ने आपसी रं’जिश को लेकर 65 वर्षीय भोला महतो को सोए स्थिति में पेट्रोल छि’ड़ककर जिं’दा ज’ला दिया। उनके कराहने पर जागे परिजन ने किसी तरह उनके शरीर में लगी आ’ग को बुझाया व जल्दबाजी से निजी वाहन से मुजफ्फरपुर के बैरिया स्थित एक निजी अस्प’ताल में भ’र्ती कराया। जहां बुजुर्ग भोला महतो जिन्दगी व मौ’त के बीच झूल रहे हैं।
इधर, ग्रामीणों ने आरो’पित रोहित कुमार(20) को लोगों ने गांव से ही दबो’चकर कटरा पुलिस को सौं’प दिया। जहां रोहित से पुलिस गह’नता से पू’छताछ करने में जुटी है। लेकिन अबतक जिं’दा ज’लाने की मुख्य वजह की जानकारी नहीं हो सकी है। परिजन संतोष महतो ने बताया कि मंगलवार की शाम दोनों के बीच गा’ली-गलौ’ज व बह’स हुई थी। उनलोगों ने डां’ट फ’टकार कर रोहित को भ’गा दिया।
लेकिन जाते वक्त रोहित ने धम’की दी थी कि वह भोला महतो को आ’ग ल’गाकर जिं’दा ज’ला देगा। फिलहाल मामले में ज’ख्मी या उसके परिजन का ब’यान नहीं हो सका है। भोला महतो को एक पुत्र है जो गुजरात में मज’दूरी करता है। वहीं एक बेटी है, जो मू’कब’धिर है। इस घट’ना की जानकारी बेटे को दे दी गई है। अस्प’ताल में अन्य परिजन पहुंचे हुए हैं।
Be First to Comment