पटना: बिहार में मैट्रिक परीक्षा का आगाज हो गया है। बिहार बोर्ड 1585 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा करा रहा है। इस बार 16 लाख 94 हजार 781 बच्चे मैट्रिक परीक्षा दे रहे। इनमें 8 लाख से ज्यादा छात्राएं और 8 लाख 72 हजार से ज्यादा छात्र शामिल हैं। लेकिन राजधानी पटना के गर्ल्स एग्जाम सेंटर पर अनोखी घटना घटी। जब लड़कियों के परीक्षा केंद्र पर दो लड़के एग्जाम देने पहुंच गए। जिसके देखकर परीक्षा में तैनात अधिकारी भी दंग रह गए। यही नहीं दोनों लड़कों को गर्ल्स एग्जाम सेंटर में परीक्षा दिलाई गई।
जिसकी वजह बताई जारी है कि दोनों लड़कों के एडमिट कार्ड पर नाम के आगे कुमार की जगह कुमारी लिखा हुआ था। जिसके चलते दोनों लड़कों का परीक्षा केंद्र लड़कियों के सेंटर पर पड़ गया। जिसके बाद उसी सेंटर पर अलग कमरे में दोनों को परीक्षा दिलाई गई। ये पूरा मामला पटना के बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल का है। जिसे आदर्श सेंटर माना जाता है। परीक्षा से पहले सेंटर को फूलों से सजाया गया था।
राज्यभर में गुरुवार से वार्षिक मैट्रिक परीक्षा की शुरुआत हो गई। बिहार बोर्ड के आदेश का असर दिखा। अधिकांश परीक्षार्थी और अभिभावक निर्धारित समय से पहले ही केन्द्रों पर पहुंच गए थे। पहले दिन 24 परीक्षार्थी नकल के आरोप में निष्कासित किए गए। नवादा से दूसरे की जगह परीक्षा देते एक छात्र को पकड़ा गया।
Be First to Comment