Press "Enter" to skip to content

हिट एंड रन कानून के विरोध में फिर सड़कों पर उतरे ड्राइवर, दो दिन बिहार में पूरी तरह से हड़ताल

पटना: हिट एंड रन कानून के खिलाफ 16 और 17 फरवरी को प्रस्तावित हड़ताल को लेकर ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन, बिहार का जनसंपर्क अभियान गुरुवार को थम गया। फेडरेशन के बिहार महासचिव राजकुमार झा ने बताया कि दो दिन बिहार में पूरी तरह से हड़ताल है। उन्होंने दावा किया कि शुक्रवार को सिपारा इंडियन ऑयल डिपो से कोई भी टैंकलोरी नहीं खुलेगी। बैरिया बस स्टैंड पूरी तरह से बंद रहेगा। ट्रांसपोर्ट नगर से कोई भी ट्रक चालक ट्रक नहीं निकालेंगे।

Protest again against hit and run law truck bus drivers on 2 day strike in  Bihar - हिट एंड रन कानून के विरोध में फिर प्रदर्शन, बिहार में 2 दिन की  हड़ताल

वहीं, दो दिन की हड़ताल में पूरे बिहार में सभी प्रकार के बड़े एवं छोटे वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। हालांकि उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस एवं स्कूली बच्चों की गाड़ी हड़ताल से मुक्त रहेंगे। वहीं बिहार मोटर्स ट्रांसपोर्ट फेडरेशन हड़ताल में नहीं होगा शामिल बिहार मोटर्स ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्र.सिंह ने बताया कि संगठन हड़ताल में शामिल नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि राज्य में 15 फरवरी से आयोजित बिहार बोर्ड व सीबीएसई की परीक्षा को देखते हुए निर्णय लिया गया है। हड़ताल से बच्चों को परीक्षा केन्द्र पर आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए  बिहार मोटर्स ट्रांसपोर्ट फेडरेशन हड़ताल में शामिल नहीं होगा। फेडरेशन की कोर कमिटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा, धरमजीत मिश्रा, श्रवण कुमार, राजबल्लव राय, रामरेखा राय मौजूद रहे।

 

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *