मुजफ्फरपुर शहर में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को ट्रैफिक जाम से लोग जूझते रहे। ऐसे में 15 फरवरी से होने वाली मैट्रिक परीक्षा को लेकर शहरवासी चिंतित हैं। शहर में अतिरिक्त डेढ़ लाख लोगों की भीड़ बढ़ेगी। करीब 10 हजार गाड़ियां अधिक आएंगी। ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था चरमराने की आशंका है। इस बीच मैट्रिक परीक्षा केंद्र पर जवानों की तैनाती के कारण ट्रैफिक संभालने को अतिरिक्त बल नहीं लगाए जाएंगे।
ट्रैफिक थाने के 17 जवान पहले ही प्रशिक्षण को लेकर छुट्टी पर हैं। शहर में परीक्षा के दौरान भयंकर जाम से जूझना पड़ सकता है। परीक्षार्थियों को समय से पहले केंद्र पर पहुंचने की अपील की जा रही है। छोटे वाहनों से परीक्षा केंद्र पर आने के लिए कहा जा रहा है, ताकि जाम से निकलना आसान हो। इधर, नगर निगम और स्मार्ट सिटी के ठेकेदारों ने शहर में जगह-जगह सड़कों को खोदकर छोड़ दिया है। जूरनछपरा में एक तरफ का रास्ता बंद है तो करबला रोड में सड़क काटी गई है। सिकंदरपुर मोड़ और सरैयागंज सामान्य दिनों में भी दिनभर जाम रहता है।
एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि शहरी इलाके के सभी थानेदारों को गश्ती टीम लगाकर परीक्षा के दौरान ट्रैफिक संभालने का निर्देश दिया गया है, ताकि परीक्षार्थी समय से पहुंच सके। थाने की गश्ती टीम घूमती रहेगी। जहां भी जाम लगेगा टीम पहुंचेगी। सीसीटीवी कंट्रोल रूम से भी ट्रैफिक को गाइड किया जाएगा। जाम लगने पर वायरलेस मैसेज जारी कर पुलिस को भेजा जाएगा।
Be First to Comment