Press "Enter" to skip to content

बिहार: फ्लोर टेस्ट से पहले मंत्री विजय कुमार चौधरी का बड़ा बयान; कहा- ‘आज विधानमंडल में होंगे यह दो काम’

पटना: बिहार की नई एनडीए सरकार को आज अपना बहुमत साबित करना हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधानसभा में अपनी सरकार का विश्वास प्रस्ताव पेश करने वाले हैं। इसे लेकर जदयू में जबरदस्त कॉन्फिडेंस दिख रहा है। पार्टी को भरोसा है कि 122 का जादुई आंकड़ा पार कर नीतीश कुमार अपने विरोधियों को पटखनी देंगे। जदयू के विधायक विधानसभा पहुंच चुके हैं। नीतीश कुमार भी विधानसभा पहुंच चुके हैं। उन्होंने अपने सभी समर्थकों पर विधायकों का हाथ हिलाकर अभिनंदन किया। इस बीच मंत्री विजय कुमार चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है।

बिहार में नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट आज, NDA-महागठबंधन के अपने दावे, खेला  होगा क्या ! bihar nitish government floor test today nda and  mahagathbandhan both assured about majority – News18 ...

विजय चौधरी ने कहा है कि आज विधानमंडल में दो काम होने वाले हैं। पहला यह कि स्पीकर साहब या तो सम्मान पूर्वक अपना पद छोड़ देंगे नहीं तो उन्हें हटाया जाएगा और दूसरा काम यह होगा कि हमारी सरकार बहुमत साबित विरोधियों के दावे को फेल कर देगी। विजय चौधरी ने कहा कि कौन क्या कह रहा है इस पर हम नोटिस नहीं करते हैं। हमको सिर्फ इतना पता है कि हम बहुमत साबित करेंगे हमारे सभी विधायक इंटैक्ट हैं।  भारतीय जनता पार्टी और जीतन राम मांझी का भी साथ मिल रहा है। फ्लोर टेस्ट में हमारी सरकार को कोई दिक्कत है। हमारे पास 128 विधायक हैं।

रविवार की शाम को विजय चौधरी के आवास पर जेडीयू विधायक दल की बैठक हुई थी। जिसमें पार्टी के नेताओं ने नीतीश कुमार में अपना विश्वास जताया। हालांकि पार्टी के कुछ विधायक नहीं पहुंचे तो शोर मच गया। लेकिन नीतीश कुमार ने कहा कि फ्लोर टेस्ट में जीत होगी। कोई चिंता नहीं है। इधर परवत्ता विधायक डॉ संजीव को सुवह में पुलिस ने पटना आते हुए नवादा में रोक लिया। करीब डेढ़ घंटे तक रोकने के बाद उन्हें पुलिस की निगरानी में पटना भेजा गया। पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा कि बहुमत साबित होगा। खबर है कि जेडीयू के दो विधायक डॉ संजीव और बीमा भारती अभी तक नहीं पहुंचे हैं।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *