Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में केंद्र सरकार द्वारा भारत ब्रांड आटा और भारत दाल का किया गया वितरण

मुजफ्फरपुर शहर में केंद्र सरकार द्वारा भारत ब्रांड आटा और भारत दाल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जहां सामाजिक कार्यकर्ता संजय रजक ने कहा कि केंद्र सरकार बढ़ती महंगाई को लेकर बाजार से कम कीमत में लोगों को अनाज उपलब्ध करा रही है। अभी बाजार में आटा की कीमत लगभग 35 रुपया है सरकार 27.50 रुपया दे रही है और चना दाल बाजार में ₹90 रुपया है सरकार ₹60 रुपया दे रही है।

संजय रजक ने आगे कहा कि सरकारी योजना का लाभ सभी लोगों को मिले इसके लिए शहर के हर चौक चौराहे, गली मोहल्ले में शिविर लगाया जा रहा है। साथ ही जनता द्वारा दिए गए टैक्स जैसे मकान टैक्स, दुकान टैक्स अन्य और टैक्स जो इकट्ठा होता है उसे सरकार विभिन्न योजना के माध्यम से वापस करती है।

 

बता दें, कि शहर में प्रभात सिनेमा, छोटी कल्याणी, अमर सिनेमा, बनारस बैंक चौक, लकड़ी ढाई , चन्दवारा, बाँके साह चौक, रामबाग चौक, मालीघाट चौक , खादी भंडार चौक, गौशाला चौक , हाथी चौक एवं अन्य कई स्थानों पर भारत आटा और भारत दाल वितरण किया गया और आगे भी यह कार्य जारी रहेगा।

मौके पर केशव यादव, राजू पटवा, राजेश, बेबी, गोविंद एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *