MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : मुजफ्फरपुर जिले में शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र के कमरा मोहल्ला में श’व दफ़’नाने को लेकर एक ही समु’दाय के दो पक्ष आमने सामने हो गए. इमामबाड़ा परिसर में क’ब्र खो’दने को लेकर दोनों पक्षों में ज’मकर मा’रपी’ट हुई जिसमे एक पक्ष के 3 लोग ज’ख्मी हो गए, जिससे स्थिति तना’वपूर्ण बन गई.
सूचना मिलते ही नगर थाना, मिठनपुरा थाना, काजी मोहम्मदपुर थाना, सिकंदरपुर ओपी थाना की पुलिस समेत पुलिस उपाधीक्षक नगर राम नरेश पासवान, अनुमंडलाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार, क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंच कर वि’धि व्यवस्था और शांति व्य’वस्था कायम करते हुए लगभग 6 घंटों तक दोनों प’क्षों को कई दौर में बैठक कर विभिन्न तरी’कों से सम’झाने का प्रयास किया गया, जो विफ’ल साबि’त हुआ.
दोनों पक्ष अपनी-अपनी बातों पर अ’ड़े थे. एक पक्ष मौलाना शबीब काजिम के पक्ष में इमामबाड़ा परिसर में मृ’तक मो. कल्लू के श’व को नहीं दफ़’नाने देने पर अ’ड़े थे. उनका कहना था की इमामबाड़ा परिसर को क’ब्रिस्तान नहीं बनने दिया जायेगा, लोगों के श’व दफ़’नाने हेतु दुर्गा स्थान के निकट क’ब्रिस्तान है, फिर इमामबाड़ा परिसर में श’व दफ़’नाने का कोई औचि’त्य ही नहीं.
वहीं दूसरे पक्ष के लोगों के कहना था की नवाब सैयद तकी खां के वा’रिस होने के नाते वक़्फ़ की जमीन इमामबाड़ा परिसर में ही श’व दफ’नाया जायेगा, मृ’तक के पिता एवं भाइयों के श’वों को भी पूर्व में यहीं दफ’नाया गया है. दोनों पक्षों के भा’वनाओं का ख्याल करते हुए जिला प्रशासन की उपस्थिति में मोतवल्ली और वरिष्ठजनो की उपस्थिति में इमामबाड़ा परिसर में ही दूसरी ओर क’ब्र खो’दने की बात कही गई, जिस पर कई लोगों की सहम’ति भी बन गई. पर मृ’तक के परि’जनों संग अन्य लोगों ने इसे अस्वी’कार कर दिया मौलाना के विरो’ध में ना’रेबाजी करने लगे.
इस बीच सम’र्थकों संग मौलाना शबीब काजिम ने भी अपश’ब्द कहे जाने की बात कहते हुए दूसरे पक्ष का वि’रोध किया भड़’क गए. स्थिति बि’गड़ते देख जिला प्रशासन ने कमा’न सँभा’लते हुए माइकिंग कर लोगों से भी’ड़ नहीं लगाने, अपने-अपने घरों में जाने की घो’षणा करते हुए पुरे परिसर को खाली कराया और तना’व की स्थिति देखते हुए विधि-व्यवस्था संधारण हेतु वरीय पदाधिकारियों के निर्दे’शानुसार अनुमंडलाधिकारी पूर्वी की उपस्थिति में अगले आदेश तक इमामबाड़े और उसके कमरों को सी’ल कर दिया गया है.
मौके पर मौजूद अनुमंडलाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार और पुलिस उपाधीक्षक नगर राम नरेश पासवान ने कहा की श’व को दफ़’नाने को लेकर विवा’द उत्प’न्न हो गया था, तना’व की स्थिति को देखते हुए वरिये पदाधिकारियों के दिशा-निर्दे’श के आलोक में का’र्रवाई करते हुए मृ’तक के परिजनों को दुर्गा स्थान स्थित क’ब्रिस्तान में श’व को दफ़’नाने के निर्दे’श दिए गए हैं. वहीं तना’व की स्थिति को देखते हुए अगले आदेश तक इमामबाड़े को सी’ल कर दिया गया है. पटना स्थित वक़्फ़ बोर्ड और वरिय पदाधिकारियों के दिशा-निर्देश के बाद ही कोई फै’सला लिया जायेगा. वहीं शांति व्यवस्था और विधि व्यवस्था संधारण को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तै’नाती की गई है जिससे स्थिति नियं’त्रण में है.
Be First to Comment