मुजफ्फरपुर के नए जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पदभार ग्रहण के बाद अगले दिन ही मुशहरी, सकरा और मुरौल प्रखंडो तथा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अंचल कार्यालय में लंबित दाखिल खारिज मामले को अविलंब तीन दिनों के भीतर निष्पादन करने का निर्देश दिया।
इसके अतरिक्त फेज-2 अभियान बसेरा के तहत भूमिहीन परिवारों के बीच बासगित पर्चा तथा आवश्यकता अनुसार क्रय कर वितरित करने का भी निर्देश दिया, इससे पूर्व संभावित परिवारों का चिन्हित करने का भी निर्देश दिया। बैकलॉग मामले में नोटिस निर्गत कर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया ।
प्रखंड में मुख्यमंत्री आवास योजना पर विशेष निर्देश देते हुए कहा कि आवास योजना की स्वीकृति उपरांत लाभुकों को राशि आवंटित करते हुए आवास निर्माण करना सुनिश्चित करे । रोकड़ पंजी को भी अद्यतन करने का निर्देश सभी अंचल और प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों को दिया गया।
मुरौल में खाद्य निगम द्वारा आपूर्ति की गई चावल की गुणवत्ता और भजन में अपेक्षित सुधार करने का, सहायक गोदाम प्रभारी राज्य खाद्य निगम की अनुपस्थिति पर एक दिन स्थगन करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी , अंचलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Be First to Comment