Press "Enter" to skip to content

#MUZAFFARPUR : क्या विधान सभा चुनाव में नाव की सवारी करते दिखेंगे नगर के उप महापौर ?

वी आई पी पार्टी के कार्यक्रम में मुकेश सहनी के साथ मंच साझा करने पर चरचा गरमाया – –

मुजफ्फरपुर (मनोज) जनता दल यू के वरीय नेता पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला के अनुज व नगर के उप महापौर मान मर्दन शुक्ला उर्फ ललन शुक्ला गुरुवार को वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो सन ऑफ मल्लाह के नाम से मशहूर मुकेश सहनी के साथ मंच साझा करते दिखे। बोचहाँ प्रखंड क्षेत्र के सहबाजपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में उप मेयर के शामिल होने के साथ ही यह चर्चा जोर पकड़ गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में मान मर्दन शुक्ला भी एक प्रत्याशी के रूप में सामने आ सकते हैं ।

विदित हो कि अब तक श्री शुक्ला किसी भी पार्टी के प्राथमिक सदस्य नहीं है ।आमतौर पर कभी-कभी भारतीय जनता पार्टी के सिद्धांतों के साथ उनकी उपस्थिति नजर आती रही है । दूसरी ओर नगर विधानसभा क्षेत्र में उनकी सक्रियता न सिर्फ उप महापौर की हैसियत से देखी जा रही है। बल्कि उनके प्रयास इस ओर इशारा इंगित कर रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में वह नगर विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी रख सकते हैं । बस उचित मंच की तलाश है।

यहां गौरतलब है कि नगर विधानसभा क्षेत्र से फिलहाल भाजपा के काबीना मंत्री सुरेश कुमार शर्मा विधायक हैं और ऐसी संभावना जताई जा रही है कि उनके होते नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा मान मर्दन शुक्ला को टिकट देने से रही।वैसे भी पार्टी में पहले से ही टिकट के लिए जिलाधयक्ष रंजन कुमार, राजेश कुमार वर्मा आदि उम्मीदवार दौर में हैं। ऐसे में श्री शुक्ला ने अभी से ही विकल्प की तलाश प्रारंभ कर दी है ।

वीआईपी पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होना कमोवेश ऐसे ही विकल्प का परिणाम माना जा रहा है। चुँकि मुकेश सहनी का राजद के साथ गठबंधन की बात निर्णायक चरण में है और तेजस्वी यादव की सहमति भी मुकेश साहनी के साथ बनती दिख रही है ऐसे में यह संभावना जताई जा सकती है कि मुन्ना शुक्ला के अनुज मान मर्दन शुक्ला आगामी विधानसभा चुनाव में वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार हो सकते हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *