पटना: बिहार के सियासी समीकरण तेजी से बदलते नजर आ रहा है। कहा जा रहा कि नीतीश कुमार बीजेपी के साथ गठबंधन बनाने जा रहे है. इस बीच प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है। जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने कहा कि “मेरा मत जो पहले था वो अब भी है. गठबंधन बनाए जाते हैं, नेता लोग बैठकर चाय पीते हैं. इससे राजनीति की जमीनी हकीकत पर और सामाजिक स्थिति पर बहुत फर्क नहीं पड़ता है।”
वहीं, प्रशांत किशोर ने कहा कि मान लीजिए इंडिया गठबंधन आज से 6-8 महीने पहले बना. उसकी पहली बैठक पटना में ही हुई. जहां नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का चेहरा बनाने की चर्चा हुई, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. सच्चाई ये है कि इंडिया गठबंधन की आजतक एक भी पब्लिक मीटिंग नहीं हो पाई है. ऐसे में नीतीश कुमार ने कैसे सोच लिया कि देश आपके साथ खड़ा हो जाएगा. ये कागजी खानापूर्ति थी. स्वाभाविक है जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा उसकी सच्चाई लोगों को दिखेगी।
प्रशांत किशोर ने ये भी कहा कि हम जो पहले से कहते आ रहे हैं वही हो रहा है. मुझे लग रहा है कि बिहार में बदलाव होगा और निश्चित ही होगा. इंडिया गठबंधन का कोई तर्क नहीं है. सभी लोग अपना रोटी सेकने में लगे हुए है। I.N.D.I.A गठबंधन अब धीरे-धीरे बिखरते जा रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही इसकी घोषणा करके जग जाहिर कर दिया है।
Be First to Comment