पटना: बिहार में नीतीश कुमार एक बार फिर से पाला बदलेंगे, अब यह तय माना जा रहा है। एक तरह से बीजेपी के साथ नीतीश कुमार की डील पक्की हो गई है। सिर्फ उस पर मुहर लगना है। राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कुछ होने वाला है, लेकिन इसके साथ ही नीतीश कुमार को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी चिंता भी जाहिर की है।
राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जो लक्षण दिख रहा है, उससे स्पष्ट है कि कुछ ना कुछ होने वाला है. नीतीश कुमार को लेकर बेचैनी है और जो उनका ट्रैक रिकॉर्ड है उस आधार पर तो यही संकेत दे रहा है कि कुछ नया हो सकता है।
उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी को सलाह देते हुए कहा कि नीतीश फिर से पलटी नहीं मारेंगे यह सुनिश्चित करना चाहिए. यह बिहार की जनता की अपेक्षा है. एक तरह से उपेंद्र कुशवाहा भाजपा को सलाह देने के साथ अपनी चिंता भी जाहिर करते दिख रहे हैं. कुल मिलाकर देखें तो नीतीश कुमार फिर से एनडीए में आएंगे इस मामले में बीजेपी ने अपने एनडीए के सहयोगियों को जानकारी दे दी है।
Be First to Comment