MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : सद्भावना दिवस के अवसर पर जिला पंचा’यतीराज पदाधिकारी मो०फैयाज अख्तर ने आज समाहरणालय के सभागार में जिला प्रशासन के अधिकारियों और कर्मियों को कर्तव्यनि’ष्ठा की श’पथ दिलाई। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयं’ती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस दौरान श’पथ लिया गया कि मैं प्रति’ज्ञा करता हूं कि मैं जाति, सम्प्र’दाय, क्षेत्र, ध’र्म अथवा भाषा का भे’द-भा’व किये बिना सभी भारतवासियों की भाव’नात्मक एकता और सद्भा’वना के लिए कार्य करूँगा। हिं’सा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभे’द बातचीत और संवैधा’निक माध्यमों से सुल’झाने का भी श’पथ लिया गया।
जिला पंचायतीराज पदाधिकारी ने कहा कि सद्भा’वना दिवस मनाने का उद्देश्य हिं’सा को समा’प्त करना है और लोगो मे सद्भा’वना का संव’र्द्धन करना है। साथ ही सभी ध’र्मों, भाषाओं और क्षेत्रों के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकीक’रण की भावना जा’गृत करना है और हिं’सा के विचार को छो’ड़ते हुए लोगों के बीच सद्भा’वना को ब’ढ़ावा देना है।
इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी रजनीश लाल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी महमूद आलम, सहायक निदेशक बाल संर’क्षण उदय कुमार झा, डीएसआर राकेश सिंह, डीपीआरओ कमल सिंह, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा प्रीति सिंह के साथ विभिन्न शाखाओं के कर्मी उपस्थित थे।
Be First to Comment