सीतामढ़ी: अयोध्या में भव्य राम मंदिर 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। पाहुन श्रीराम के गृहप्रवेश को लेकर माता जानकी की धरती पर उत्साह परवान पर है। हर घर में बेटी के गृहप्रवेश के अवसर पर दीपावली की तरह घरों और मंदिरों को सजाया जा रहा है। प्रत्येक घरों में छतों पर पताका लगाने की तैयारी की जा रही है। पूरे शहर से लेकर गांव तक को ध्वज से सजाने की तैयारी है। इसको लेकर शहर में इसकी बिक्री काफी बढ़ गई है। श्रीराम परिवार या बजरंगबली की तस्वीर वाले पताका की बिक्री अधिक होने के कारण यह थोक बाजार से गायब होने लगा है।
शहर से लेकर गांव तक हर चौक चौराहे पर श्रीराम पताका, हनुमान के भगवा ध्वज की दुकानें सज गई है। शहर के गांधी चौक, शंकर चौक, जानकी स्थान, डुमरा शंकर चौक, बड़ी बाजार समेत हर चौक पर दुकानें सजी है। शहर स्थित झंडा के थोक विक्रेता प्रदीप कुमार कहते हैं कि दिल्ली व कोलकाता से झंडे मंगवाए गए हैं। बाजार में 50 रुपये से 350 रुपये तक का श्रीराम ध्वज उपलब्ध है। बड़े साइज के झंडों की जिले में सबसे अधिक डिमांड हो रही है। जिले में पिछले डेढ़ महीने में 80 हजार से अधिक श्रीराम पताका की बिक्री हो चुकी है। सामाजिक संगठनों और आम आदमी भी थोक के भाव में झंडा खरीद कर रहे हैं।
अयोध्या में भगवान राम के गर्भगृह में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सीतामढ़ी के छह साधु-संतों को भी विधिवत बुलावा आया है। प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान सीतामढ़ी सभी छह साधु-संत गर्भगृह में पूजा अर्चना में सहभागी बनेंगे। वहां से निमंत्रण प्राप्त होते ही कई महंत अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें कि इससे पहले विश्व हिन्दू परिषद की ओर से मिथिला क्षेत्र के आठ महंतों को 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए निमंत्रण प्राप्त हुआ था।
इसके लिए आमंत्रण पत्र श्रीराम जन्मभूमि न्यास तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के महासचिव चंपत राय की ओर से भेजा गया है। यह निमंत्रण पत्र जानकी जन्मभूमि पुनौराधाम के श्री महंत कौशल किशोर दास समेत छह संतों को भी इसमें शामिल होने का न्योता दिया गया है। बाजार समिति के महंत राज नारायण दास ने बताया कि उनके अलावा भवदेपुर के महंत राम उदास दास, पुनौराधाम के महंत श्री कौशल किशोर दास, विहिप के केन्द्रीय मार्गदर्शक मंडल सदस्य व संत समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष भूषण दास, डुमरी के महंत गोपाल दास समेत एक अन्य महंत को निमंत्रण डाक के माध्यम से कोड युक्त प्राप्त हुआ है।
Be First to Comment