पटना: जेडीयू विधायकों को पटना में रहने का निर्देश, उपेंद्र कुशवाहा-चिराग पासवान और जीतनराम मांझी की मीटिंग, भाजपा विधानमंडल दल की मीटिंग, ये सब चीजें एक साथ हो रही हैं। लोकसभा चुनाव से पहले पटना बड़ी राजनीतिक हलचल का गवाह बन सकता है. पटना के अलावा दिल्ली में भी नीतीश कुमार के पाला बदलने की कयासबाजी तेज हो गई है. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दे दिया है।
इससे पहले अमित शाह बिहार की धरती पर आते थे तो कहते थे- नीतीश बाबू! आपके लिए एनडीए के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए हैं. लेकिन अभी थोड़ा बदलाव हो गया है. लगता है बंद दरवाजा खुल गया है और नीतीश कुमार का हरिवंश फैक्टर तेजी से काम कर रहा है।
हालात की नजाकत को भांपते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव बेटे तेजस्वी यादव के साथ शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंच गए. बाहर निकले तेजस्वी यादव ने कहा, हम सभी नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम कर रहे हैं. सब अच्छा हो रहा है. उन्होंने यह भी दावा किया कि बिहार में भाजपा साफ हो जाएगी. एक तरह से तेजस्वी यादव ने ऑल इज वेल का संदेश दिया लेकिन इस मीटिंग को बिहार में बड़ी राजनीतिक करवट रोकने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है।
इस बीच नीतीश कुमार की सरकार में वरिष्ठ मंत्री अशोक चैधरी राजभवन पहुंच गए हैं और राज्यपाल से मुलाकात भी की है. यह दावा किया जा रहा है कि अशोक चैधरी राजभवन में भवन निर्माण विभाग की तरफ से कराए जा रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे थे लेकिन राज्यपाल से मुलाकात की टाइमिंग ऐसी है कि तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. भाजपा की ओर से कहा जा रहा है कि आगे आगे देखिए होता है क्या. भाजपा के स्थानीय नेताओं का कहना है कि अगर नीतीश कुमार के एनडीए में वापसी को लेकर आलाकमान फैसला लेता है तो वे उसका स्वागत करेंगे।
Be First to Comment