पटना: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का ऐलान हो गया है। पांच फरवरी से सत्र शुरू होगा जो 29 फरवरी तक चलेगा। इससे पहले नीतीश सरकार की विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के विधानमंडल की बैठक शुक्रवार को बुलाई गयी है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के आवास पर सभी विधायक जुटेंगे जहां बजट सत्र में पार्टी की रणनीति और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर गंभीर तैयारी पर चर्चा होगी।
माना जा रहै कि बीजेपी की बैठक में दो एजेंडों पर चर्चा होगी। इनमें पहला है 5 फरवरी से शुरू हो रहा बजट सत्र। मीटिंग में नेता यह तय करेंगे कि बजट सत्र में विधानसभा में पार्टी की रणनीति क्या होगी। विशेष रूप से बिहार के बदलते राजनैतिक माहौल में उन्हें क्या करना है। सरकार को किन मुद्दों पर घेरना है या कहां कोई और रास्ता अपना लेना है इसे फाइनल किया जा सकता है। बजट सत्र में राज्य में पिछले दिनों 2 लाख शिक्षकों को नौकरी देने का मामला गर्म रहने वाला है। खासकर सरकार में शामिल दल आरजेडी और जेडीयू के बीच इसका श्रेय लेने की मची होड़ की गूंज सुनाई पड़ेगी। पिछले दिनों राजद के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्सेंस करके तेजस्वी के डिप्टी सीएम रहते 15 माह की सरकार की बड़ी उपलब्धि करार दिया। उधर जेडीयू के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने सात निश्चय 2 में ही दस लाख नौकरी का फैसला कर लिया था। राजद के लोग क्या बोलते हैं इस पर ध्यान नहीं देता। इस माहौल में नीतीश कुमार अगर कोई कदम उठाते हैं तो बीजेपी इस पर नजर रखेगी और माहौल भांप कर अपना रिएक्शन देगी। आज की मीटिंग में तय किया जाएगा कि क्या कदम उठाना चाहिए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी इन मुद्दों पर लगातार फीडबैक ले रही है। शुक्रवार की बैठक में पार्टी के विधायक अपनी अपनी राय रखेंगे।
Be First to Comment