पटना: एक सप्ताह से बिहार में लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता दावा कर रहे हैं कि इंडिया गठबंधन (महागठबंधन) में लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा हो चुका है और बस उसकी औपचारिक घोषणा बाकी है। लेकिन राज्य में महागठबंधन सरकार चला रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के बड़े नेता और सीनियर मंत्री विजय कुमार चौधरी के एक बयान से यह संकेत मिला है कि अभी तक लालू और नीतीश कुमार के बीच सीट बंटवारा तय नहीं हो पाया है।
तेजस्वी यादव ने दो दिन पहले लालू के दही-चूड़ा भोज के बाद कहा था कि क्या पता सीट बंटवारा हो गया हो और आपको पता ही ना हो। आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने 11 जनवरी को दावा किया था कि सीट बंटवारा हो गया है और सबको हैसियत के हिसाब से सीटें मिल गई है।
जेडीयू मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि नौ साल में 3.77 करोड़ लोग बिहार में गरीबी रेखा से ऊपर आ गए हैं। चौधरी ने मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश के नेतृत्व में 18 साल से बिहार गरीबी उन्मूलन में अव्वल रहा है।
जब उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी बिहार का भविष्य नीतीश के नेतृत्व में उज्जवल और सुरक्षित रहेगा तो पत्रकारों ने उनसे आगे भी नीतीश के बिहार में ही रहने का सवाल पूछ लिया। जवाब में विजय चौधरी ने कहा कि बयान का माने मतलब निकालने की सीमा होती है, जंप नहीं करना चाहिए। चौधरी ने साफ किया कि उनके बयान का मतलब ना ये है कि वो यहीं रहेंगे और ना ही ये है कि वो यहां से चले जाएंगे।
Be First to Comment