Press "Enter" to skip to content

बिहार में भीषण ठंड का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बिहार में ठंड का कहर शुरू हो चुका है। पिछले कुछ दिनों से ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता हुआ महसूस हो रहा है। सीमांचल में भी न्यूनतम पारा गिरा है। ऐसे में बर्फीली पछुआ हवा की वजह से लोग ठिठुर रहे हैं। वहीं, पूर्णिया कोल्ड वेव की चपेट में आ चुका है।

दरअसल, शीतलहर के कहर से जनजीवन ठहर गया है। जबकि अररिया का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है। मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक अभी फिलहाल ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, अगले 24 घंटे में तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है।

वहीं, इस कड़ाके की ठंड के वजह से बाजारों में चहल-पहल अपेक्षाकृत कम रही पर जरूरी काम से लोग निकले। वैसे, सूबे का अधिकतर इलाका सुबह दस बजे तक शहर घने कोहरे में डूबा रहा, जबकि हाड़ कंपाने वाली ठंड से बचने के लिए लोग घरों में दुबके रहे। इस दौरान सड़क पर चीजें साफ दिखाई नहीं पड़ रही थी।

उधर, कोहरे से निकले पानी की ठंडी- ठंडी बूंदें शरीर के उस हिस्से को छू रही थी जो कपड़ों से ढके नहीं थे। कपड़ों पर भी ओस की बूंदें अपना असर दिखाती नजर आयी। पिछले एक सप्ताह से पूरा बिहार भीषण ठंड की चपेट में है जिससे जनजीवन में ठहराव सा आ गया है। मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक मंगलवार को भीबुधवार का यही हाल रहने वाला है।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *