पटना: लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित होने से पहले बीजेपी बिहार में फुल माहौल बनाने की तैयारी में है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से लेकर बीजेपी के बड़े नेताओं की दनादन रैलियां होने वाली है। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बिहार में बीजेपी की रैलियों का कार्यक्रम तय किया जाएगा। जनवरी अंत या फरवरी महीने में इसकी शुरुआत हो सकती है। मोदी और शाह के अलावा जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह सरीखे नेताओं की भी बिहार में चुनावी सभाएं कराई जाएंगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए छोड़कर महागठबंधन में जाने के बाद बीजेपी बिहार की सत्ता से बाहर हो गई। अब पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में अपने दम पर दमदार जीत पर नजर टिकाए हुए है। पिछले साल एनडीए ने बिहार में 40 में से 39 सीटों पर जीत दर्ज की थी, उस समय नीतीश की जेडीयू भी बीजेपी के साथ थी। इस बार स्थिति अलग है। नीतीश और लालू की जोड़ी को टक्कर देने के लिए बीजेपी अपने शीर्ष नेताओं को बिहार में उतारने जा रही है।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार के अलग-अलग जिलों में चुनावी रैलियां करेंगे। पीएम मोदी और अमित शाह की राज्य में कम से कम 3-3 रैलियां होंगी। ये सभी सभाएं लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले कराने की तैयारी है। क्योंकि चुनाव घोषित होने के बाद मोदी, शाह, नड्डा जैसे बड़े नेता अन्य राज्यों में भी चुनाव प्रचार पर जाएंगे।
Be First to Comment