Press "Enter" to skip to content

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में फुल माहौल बनाने की तैयारी में जुटी बीजेपी

पटना: लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित होने से पहले बीजेपी बिहार में फुल माहौल बनाने की तैयारी में है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से लेकर बीजेपी के बड़े नेताओं की दनादन रैलियां होने वाली है। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बिहार में बीजेपी की रैलियों का कार्यक्रम तय किया जाएगा। जनवरी अंत या फरवरी महीने में इसकी शुरुआत हो सकती है। मोदी और शाह के अलावा जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह सरीखे नेताओं की भी बिहार में चुनावी सभाएं कराई जाएंगी।

बिहार में बीजेपी की नई कार्यकारिणी का ऐलान, इन 38 नेताओं को मिली जगह -  Announcement of new executive of BJP in Bihar 38 leaders got place ntc -  AajTak

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए छोड़कर महागठबंधन में जाने के बाद बीजेपी बिहार की सत्ता से बाहर हो गई। अब पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में अपने दम पर दमदार जीत पर नजर टिकाए हुए है। पिछले साल एनडीए ने बिहार में 40 में से 39 सीटों पर जीत दर्ज की थी, उस समय नीतीश की जेडीयू भी बीजेपी के साथ थी। इस बार स्थिति अलग है। नीतीश और लालू की जोड़ी को टक्कर देने के लिए बीजेपी अपने शीर्ष नेताओं को बिहार में उतारने जा रही है।

बिहार में शुरू हुई रैली वाली राजनीति, BJP से पीछे नहीं है महागठबंधन, जानें  क्या हैं तैयारियां - Rally politics started in Bihar After BJP the Grand  Alliance has also announced to

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार के अलग-अलग जिलों में चुनावी रैलियां करेंगे। पीएम मोदी और अमित शाह की राज्य में कम से कम 3-3 रैलियां होंगी। ये सभी सभाएं लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले कराने की तैयारी है। क्योंकि चुनाव घोषित होने के बाद मोदी, शाह, नड्डा जैसे बड़े नेता अन्य राज्यों में भी चुनाव प्रचार पर जाएंगे।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *