Press "Enter" to skip to content

बिहार में नीरा से बनाई जा रही तिलकुट, सीएम नीतीश कुमार चखेंगे स्वाद

पटना: मकर संक्रांति को अब महज कुछ ही दिन शेष हैं। आगामी 15 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। दरअसल, गया में डंगरा, टेकारी गया टाउन मे तिलकुट मुख्य रूप से बनाए जाते हैं। तिलकुट मे खासतौर पर चीनी, गुड़ और खोया का तिलकुट के लिए प्रसिद्ध है।

Bihar News: अब दूसरे राज्यों से नहीं मंगवाना होगा तिल, बिहार के गया में ही  होगा भरपूर उत्पादन, जानें कैसे - Gaya district famous tilkut will be made  only from sesame produced

लेकिन बोधगया में पिछले साल 2023 मे तिलकुट में एक नया प्रयोग किया गया। अब बोधगया प्रखंड क्षेत्र के इलरा गांव मे नीरा से तिलकुट तैयार किया जा रहा है। इसे बनाने वाली कुमारी पुष्पा राज ने बताया कि नीरा से तिलकुट बनाने की शुरुआत पिछले वर्ष की थी। नीरा से वे तिलकुट, लाई, पेड़ा लडडू बना रही हैं। नीरा से तैयार तिलकुट डायबिटिज के मरीज भी खा सकते हैं।

Gaya News : गया नीरा का बनेगा हब, तिलकुट के साथ ताड़ के पत्तों से बनेगी  टोकरी, gaya-will-become-hub-of-neera-basket-will-be-made-of-palm-leaves-for- tilkut-packaging

पिछले साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इलरा गांव पहुंचे थे, और नीरा से तैयार लड्डू, पेड़ा, लाई और तिलकुट बनाने के उपकरणों का निरक्षण किया था। बोधगया में नीरा से तिलकूट बनाया जा रहा है।

Share This Article
More from GAYAMore posts in GAYA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *